
बाबर आजम के पास विव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विव रिचर्ड्स ने सबसे कम 21 पारियों में बनाए थे 1000 रन
बाबर ने अब तक 18 वनडे पारियों में बनाए हैं 886 रन
अभ्यास मैच में बाबर ने खेली है 98 रन की शानदार पारी
वेस्टइंडीज़ के ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज़ों में शामिल सर रिचर्ड्स ने 1975 में पहली बार वनडे क्रिकेट खेला और 5 साल के अंदर ही 21 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए. बाबर आज़म ने अब तक अपने वनडे करियर में 18 वनडे में 886 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल हैं. आज़म ने ये तीनों शतक पिछले साल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगातार 3 वनडे में लगाए. 22 साल के बाबर के पास अब रिचर्ड्स के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौक़ा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में ख़त्म हुई टेस्ट सीरीज़ में संघर्ष करते दिखे और 6 पारियों में कोई भी अर्द्धशतक नहीं बना सके.
पाकिस्तानी क्रिकेट के अकमल भाइयों-कामरान, अदनान और उमर के चचेरे भाई आज़म के लिए वनडे में कुछ राहत की बात है. टेस्ट सीरीज़ में उन्हें जोश हेज़लवुड ने छह बार में से चार बार आउट किया. वनडे सीरीज़ के लिए हेज़लवुड को आराम दिए जाने से बाबर कुछ चैन ले सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने अंडर-19 में हेज़लवुड के ख़िलाफ़ खेला वे( काफ़ी अच्छे गेंदबाज़ है, उम्मीद करता हूं आगे उनके ख़िलाफ़ बेहतर प्रदर्शन करूंगा.'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में बाबर ने 113 गेंद पर 98 रन की पारी खेली और वनडे सीरीज़ में अपने फ़ॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया. रिकॉर्ड के बारे में पूछने पर बाबर ने कहा, 'मुझे रिकॉर्ड के बारे में जानकारी है लेकिन मेरा लक्ष्य टीम की जीत पर है. टेस्ट सीरीज़ मुश्किल रही, मैं रन नहीं बना सका, अभ्यास मैच में बल्लेबाज़ी का अभ्यास करने का मौक़ा मिला.'
वैसे अगर सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करे तो 8वें और 9वें नंबर पर विराट कोहली और शिखर धवन का नाम आता है. दोनों ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए. वर्ल्ड क्रिकेट के ज़्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 98वें नंबर पर है. उन्होंने 1000 वनडे रन बनाने के लिए 34 पारियां लीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvsपाकिस्तान, वनडे सीरीज, बाबर आजम, विव रिचर्ड्स, AUSvsPAK, ODI Series, Babar Azam, Viv Richards