विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

बाबर आजम का लगातार तीसरा शतक, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

बाबर आजम का लगातार तीसरा शतक, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का 3-0 से किया सूपड़ा साफ
बाबर आजम की शतकीय पारी में आठ चौके व एक छक्‍का शामिल था (फाइल फोटो)
अबूधाबी: पाकिस्तान से मिले 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और इस तरह से पाकिस्तान को 136 रन की विशाल जीत मिली. तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया.

वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 37 रन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने बनाए और वे रनआउट होकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा 32 रन की पारी ओपनर ब्रैथवेट ने खेली इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी तीस रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. वहाब रियाज ने 2, इमाद वासिम, सोहैल खान और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इससे पहले पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज बाबर आजम इन दिनों करियर के सर्वश्रेष्‍ठ दौर से गुजर रहे हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अबूधाबी चल रहे तीसरे वनडे मैच में भी बेहतरीन शतक जमाते हुए उन्‍होंने पाकिस्‍तान को निर्धारित 50 ओवर्स में 6  विकेट पर 308 रन तक पहुंचाने में प्रमुख योगदान दिया.

तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तानी टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी थी और तीसरा मैच भी जीतकर उसने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. खास बात यह है कि 22 साल के बाबर ने इन तीनों मैचों में शतक जड़े. पाकिस्‍तान के लिए इस मैच में ओपनर और कप्‍तान अजहर अली ने भी शतक जमाया.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान के लिए अजहर और शर्जील की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 14 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए. इस स्‍कोर पर शर्जील के आउट होने के बाद भी कैरेबियन गेंदबाजों को राहत नहीं मिली. अजहर और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की. 109 गेंद पर 101 रन की पारी खेलने के बाद अजहर तेज गेंदबाज होल्‍डर के शिकार बने.

इसके बाद शोएब मलिक (5) के रूप में पाकिस्‍तान को तीसरा विकेट जल्‍द ही गंवाना पड़ा. बाबर आजम आखिरकार 117 रन बनाने के बाद किरोन पोलार्ड की गेंद पर बोल्‍ड हुए. 106 गेंदों की उनकी पारी में आठ चौके व एक छक्‍का शामिल था. इससे पहले बाबर ने पहले वनडे में 120 और दूसरे वनडे में 123 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्‍तान के इस नवोदित बल्‍लेबाज ने अब तक 17 वनडे (तीसरे वनडे के पहले तक) और चार टी-20 मैच खेले हैं और वनडे में उनका मौजूदा औसत 48.06 का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान Vs इंडीज, तीसरा वनडे, बाबर आजम, शतक, Pak Vs WI, Third ODI, Babar Azam, Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com