Social Media Reaction on Babar Azam vs AFG: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 282 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये. नूर अहमद अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये. पाकिस्तान का यह 5वां मुकाबला है और उसने अभी तक चार मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला जीतना बहुत ही अहम है.
मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के जूते के धागे खुल गए. तब बाबर आज़म नॉन स्ट्राइक छोड़ पर खड़े थे और मोहम्मद नबी गेंदबाज़ी कर रहे थे. बाबर आज़म ने अपने दस्ताने को उतार कर जूते के धागे को बांधने के लिए झुके ही थे की सामने से नबी आ पहुंचे और गेंद को अपने हाथ से छोड़ते हुए बाबर आज़म की मदद के लिए उनके पास जा पहुंचे, लेकिन बाबर से उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया.
King is King👑🔥
— ℍ𝕒𝕄𝕄𝕒𝔻 𝟝𝟞🇵🇰𝕏 (@madii_tweets) October 23, 2023
This is what we call Sportsmanship.. Babar Azam's heartwarming gesture on the field 😍#BabarAzam𓃵 #BabarAzam #WorldCup2023 #PAKvAFG #CWC23 #Chennai #AFGvsPAK
pic.twitter.com/ISeBfnE65E
My Respect for Babar Azam increases 🙌❤️#PAKvsAFGpic.twitter.com/QnvpFM7MEw
— 𝗛𝗮𝘀𝘀𝗮𝗻 𝗭𝗮𝗵𝗶𝗱¹⁰ | 🇦🇪 (@Iam_hassan10) October 23, 2023
Babar Azam is Just L❤️E#PAKvAUS #BabarAzam𓃵 #CWC23 pic.twitter.com/7LbviDA6eh
— 𝗦𝗞𝗜𝗣𝗣𝗘𝗥 56🇵🇰 (@_SKIPPER56) October 23, 2023
बाबर आज़म के इस अंदाज़ की सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब तारीफ की है. वैसे क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों को एक दूसरे की मदद करते हुए देखा गया है लेकिन बाबर आज़म ने नबी को ऐसे करने से मना कर दिया और खुद ही अपने जूते के खुले हुए धागे को बांधा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं