Babar Azam on Win vs BAN WC 2023: शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी. शाहीन (Shaheen Afridi) (9-1-23-3) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को 45.1 ओवर में महज 204 रन के स्कोर पर समेट दिया.
जीत पर बोले बाबर आज़म
जिस तरह से हमने तीनों (बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग) में खेला उसका पूरा श्रेय लड़कों को जाता है. हम जानते हैं, अगर फखर 20-30 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो यह एक अलग गेंद का खेल है. उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला. उसे देखकर अच्छा लगा. हम अगले दो मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं. हम देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं. हमने अच्छी शुरुआत की, जिस तरह शाहीन ने शुरुआत की, 15-20 ओवर के बाद उन्होंने साझेदारी बनाई. हमारे मुख्य गेंदबाजों ने विकेट चटकाए. हमने बीच के ओवरों में विकेट लिये. समर्थन के लिए आपको प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद.
पाकिस्तान की नये लुक की सलामी जोड़ी ने सतर्कता से शुरुआत की और पहले तीन ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम और तास्किन अहमद के खिलाफ दो मेडन ओवर दिये लेकिन, इसके बाद इस जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हावी होना शुरु किया और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना लिये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं