
Ayush Mhatre, India U19 vs Japan U19: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का आठवां मुकाबला आज (2 दिसंबर) भारत और जापान के बीच शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां देश के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने विस्फोट बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 186.21 की स्ट्राइक रेट से 54 रन की तेजतर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. शारजाह में उनकी उम्दा बल्लेबाजी को देख लोगों को उनसे उम्मीद जुड़ गई थी कि वह शतक भी पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 11वें ओवर में वह टीम के लिए दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. विपक्षी टीम की तरफ से आरव तिवारी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
आयुष म्हात्रे ने 27 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
आउट होने से पूर्व आयुष म्हात्रे का विपक्षी टीम में पूरी तरह से दहशत देखने को मिला. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार खूबसूरत छक्के देखने को मिले. हालांकि, अगली दो गेंदों पर वह महज एक चौका और लगाकर आउट हो गए.
कौन हैं आयुष म्हात्रे?
आयुष म्हात्रे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 16 जुलाई साल 2007 को हुआ था. मौजूदा समय में वह 17 साल और 139 दिन के हैं.
घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की तरफ से शिरकत करते हैं. यहां उन्हें अबतक छह फर्स्ट क्लास मुकाबलों में जलवा दिखाने का मौका मिला है. जहां उन्होंने 11 पारियों में 40.09 की औसत से 441 रन बनाए हैं.
आयुष म्हात्रे के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 176 रनों की है. आयुष फर्स्ट क्लास में अबतक कुल आठ छक्के और 53 चौके लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं