विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2024

'जी करता है बस देखता रहूं', चीते की रफ्तार और बाज की नजर, फैबियन एलन ने नामुमकिन कैच को बना दिया मुमकिन, VIDEO

Fabian Allen Grabs Superhuman Catch: अबुधाबी टी10 लीग के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी फैबियन एलन ने जिस तरह से हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई हैरान है.

'जी करता है बस देखता रहूं', चीते की रफ्तार और बाज की नजर, फैबियन एलन ने नामुमकिन कैच को बना दिया मुमकिन, VIDEO
Fabian Allen

Fabian Allen Grabs Superhuman Catch: अबुधाबी टी10 लीग का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला रविवार (1 दिसंबर, 2024) को दिल्ली बुल्स और अबू धाबी के बीच अबू धाबी में खेला गया. जहां दिल्ली की टीम 42 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान दिल्ली के ऑलराउंडर खिलाड़ी फैबियन एलन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसके बाद वह एकाएक सुर्खियों में आ गए हैं. 

दरअसल, पिछले मुकाबले में एलन ने जिस तरह से विपक्षी टीम के खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय का कैच हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा. उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान यह खूबसूरत नजारा दिल्ली बुल्स की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. 

फारूकी की जाल में कुछ इस तरह फंसे डु प्लॉय

टीम के लिए अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं उनके सामने डु प्लॉय बल्लेबाजी के लिए तैयार थे. फारूकी ने अपने ओवर की चौथी गेंद फुल टॉस फेंकी. जिसे डु प्लॉय जज करने में नाकामयाब रहे. 

नतीजा ये रहा कि गेंद मनचाही ऊंचाई हासिल नहीं कर पाने की वजह से बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में उछल गई. यहां डीप स्क्वायर लेग पर तैनात एलन ने गेंद के पीछे एक लंबी दौड़ लगाई. जब उन्हें लगा कि वह गेंद को नहीं पकड़ पाएंगे तो उन्होंने हवा में एक लंबी छलांग लगाई और असंभव कैच को संभव बना दिया. 

12 गेंद खेलने में कामयाब रहे डु प्लॉय

नतीजा ये रहा कि इस बेहतरीन कैच के बाद ल्यूस डु प्लॉय को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. मैच के दौरान उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 गेंदों का सामना किया. 

इस बीच 266.66 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो बेहतरीन छक्के देखने को मिले. हालांकि, उनकी इस विस्फोटक पारी के बावजूद अबू धाबी की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. 

यह भी पढ़ें- 'वह मजाक है...', दुनिया को दहलाने वाले इंग्लिश पेसर ने जसप्रीत बुमराह को बताया वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com