
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है. आवेश खान अपने वनडे डेब्यू कर रहे हैं.
Congratulations to @Avesh_6 who is all set to make his ODI debut for #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/4Tgqhs07qn
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
आईपीए में आवेश खान की गेंदबाजी सभी ने देखी हुई है. आवेश खान आईपीएल में 38 मुकाबले खेल चुके हैं और 47 विकेट अपने नाम कर चुक हैं. इसके अलावा वे भारत के लिए टी20 मुकाबलों में खेल चुके हैं और अपने 9 मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
All smiles in the huddle as @Avesh_6 receives his ODI cap from Captain @SDhawan25 🇮🇳👏💪
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Go well, Avesh!#WIvIND pic.twitter.com/fFUeyQ3pYS
आपको बता दें कि आवेश खान ने इससे पहले भी अपना टी20 डेब्यू भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 20 फरवरी 2022 को खेला था और अब आज 24 जुलाई 2022 को पहला वनडे मुकाबला खेलने जा रहे हैं.
One change in the #TeamIndia Playing XI from the previous game.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Avesh Khan makes his debut and Prasidh Krishna sits out for the game.
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/o3SGNrmQBd
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं