विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वार्नर को मिल सकता है आराम

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वार्नर को मिल सकता है आराम
डेविड वार्नर
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर को आराम दिया जा सकता है। वॉर्नर की जगह टीम में शॉन मार्श को शामिल करने की खबर है।

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वॉर्नर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें किसी भी वक्त छुट्टी लेने की छुट दे दी है। वॉर्नर की पत्नी केंडिस फॉलजोन के जनवरी के तीसरे हफ्ते में मां बनने की उम्मीद है। 29 साल के वॉर्नर इससे पहले 2014 में बच्चे के जन्म की वजह से जिम्बाब्वे का दौरा छोड़ चुके हैं।

धमाकेदार बल्लेबाज वॉर्नर की जगह मार्श को शामिल करने की खबर है। वहीं, मार्श ने पिछले 12 महीने से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि बांए हाथ के इस बल्लेबाज़ का पिछले 7 मैचों में औसत 76 का रहा है। अगर मार्श को मौका मिलता है, तो वो एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

जहां तक कप्तानी की बात है, तो वनडे क्रिकेट में जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार स्टीवन स्मिथ ही ये जिम्मेदारी निभाएंगे और जॉर्ज बेली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने को कहा जा सकता है।

स्मिथ ने पिछले 18 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत के खिलाफ अहम सीरीज होने की वजह से उन्हें आराम मिलना मुश्किल है और वो खुद सीरीज में खेलने की इच्छा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जता चुके हैं। स्मिथ को बिग बैश लीग के दो मैचों में आराम दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ऑस्ट्रेलिया, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, India, Australia, David Warner, Steven Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com