
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने अब तक तीन विकेट लिए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टंप्स के समय पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 97 रन
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिए
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में बनाए हैं 429 रन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जैकसन बर्ड ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली. तेज गेंदबाजी के मददगार विकेट पर स्टार्क और हेजलवुड ने तीन-तीन और बर्ड ने दो विकेट लिए हैं. पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने पारी के पांचवें ओवर में ही अजहर अली (05) का विकेट गंवा दिया जिनका कैच मिशेल स्टार्क की गेंद पर तीसरी स्लिप में गोता लगाते हुए उस्मान ख्वाजा ने लपका. टीम ने डिनर तक एक विकेट पर 20 रन बनाए थे और बाबर आजम नौ जबकि समी असलम तीन रन बनाकर खेल रहे थे. डिनर के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का विश्वास के साथ सामना नहीं कर पाया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकांब (105) ने अपने दूसरे ही टेस्ट में शतक जड़ा जबकि निचले क्रम ने भी उम्दा योगदान देकर पाकिस्तान की परेशानी बढ़ाई. एडिलेड में पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण के दौरान अर्धशतक जड़ने वाले हैंड्सकांब ने मोहम्मद आमिर पर चौके के साथ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. नाथन लियोन (29) और जैकसन बर्ड (नाबाद 19) ने अंतिम विकेट के लिए 49 रन जोड़े.
हैंड्सकांब चाय के बाद तीसरे ओवर में पेवेलियन लौटे जबकि उन्होंने वहाब रियाज की गेंद को विकेटों पर खेला. इससे एक गेंद पहले मोहम्मद आमिर की गेंद पर जोस हेजलवुड (08) ने पहली स्लिप में कैच दिया. बर्ड ने अपनी नाबाद पारी के दौरान एक छक्का जड़ा जबकि लियोन ने 24 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. इससे पहले मेहमान टीम ने पहले सत्र में चार विकेट हासिल किए लेकिन फिर कैच टपकाए. पाकिस्तान की ओर से वहाब और आमिर ने चार-चार विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 288 रन से की. टीम ने पहले सत्र में कप्तान स्टीव स्मिथ (130), निक मेडिनसन (01), मैथ्यू वेड (07) और मिशेल स्टार्क (10) के विकेट गंवाए. स्मिथ ने पारी के 100वें ओवर में वहाब की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को आसान कैच थमाया. उन्होंने हैंड्सकांब के साथ चौथे विकेट के लिए 172 रन जोड़े. स्मिथ ने अपने 16वें टेस्ट शतक के दौरान 222 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके जड़े। उन्हें तीन जीवनदान भी मिले.
स्मिथ को कल दो जीवनदान मिले थे जबकि आज 129 रन के निजी स्कोर पर लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर लांग आफ पर आमिर ने उनका कैच टपकाया. मेडिनसन ने जब खाता भी नहीं खोला था तब अजहर ने शार्ट लेग पर उनका कैच छोड़ा लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और वहाब की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. विकेटकीपर वेड ने खराब शॉट खेलकर आमिर की गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच थमाया जबकि स्टार्क इसी तेज गेंदबाज की गेंद को पहली स्लिप के हाथों में खेल गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AUSvsPAK, डे-नाइट टेस्ट, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, हैंड्सकांब, शतक, Day-night Test, Pakistan, Australia, Peter Handscomb, Century