विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खतरे में पड़ा ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैटिंसन का करियर

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खतरे में पड़ा ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैटिंसन का करियर
जेम्स पैटिंसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन का क्रिकेट करियर ख़तरे में पड़ गया है। उनके पैर की मांसपेशियों में बार-बार परेशानी हो रही है जिससे उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर सवाल खड़ा हो चुका है। 25 साल का यह कंगारू गेंदबाज़ आने वाले सीज़न में कोई भी घरेलू मैच नहीं खेलेंगा।

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद क्राइस्टचर्च टेस्ट में पैंटिंसन ने वापसी की। दूसरे टेस्ट में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह उन्हें परेशानी होती रही। बेक्‍ले(क्राइस्टचर्च में उन्होंने कुल 41 ओवर डाले और 6 विकेट लिए। मेलबर्न में स्कैन के बाद पैटिंसन के चोट पर टीम के फिजियो ने तस्वीर साफ़ की। टीम के फिजियो डेविड बीक्‍ले ने कहा, 'पैटिंसन के पैर की मांसपेशियों में सूजन है जो बार-बार परेशान कर रही है। मेलबर्न में स्कैन के बाद पता चला है कि उनकी हड्डियों में भी सूजन है। ऐसे में पैंटिंसन को पूरी तरह से ठीक होने में काफ़ी समय लगेगा। अब पैंटिंसन कोई भी घरेलू मैच नहीं खेलेंगे।'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके पैटिंसन, बिग बैश लीग में भी नहीं खेलें। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों में उन्‍हें काफी ऊंचा रेट किया जाता है। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में पैटिंसन ने टेस्ट में 70 और वनडे में 16 विकेट लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, तेज़ गेंदबाज़, जेम्स पैटिंसन, क्रिकेट करियर, इंजुरी, Australia, Fast Bowler, James Pattinson, Cricket Career, Injury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com