विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ फॉकनर पर दो साल की पाबंदी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ फॉकनर पर दो साल की पाबंदी
जेम्स फॉकनर
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेम्स फॉकनर पर मैनचेस्टर की एक अदालत ने गाड़ी चलाने पर दो साल की पाबंदी के साथ साथ 10 हज़ार पाउंड का ज़ुर्माना लगाया है। फॉकनर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप था, जिसे अदालत में फॉकनर ने स्वीकार कर लिया। इस मामले के सामने आने के चलते ही जेम्स फॉकनर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है।

जेम्स फॉकनर को इस साल मार्च में वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। वे इन दिनों इंग्लिश काउंटी लंकाशायर की ओर से खेल रहे थे। पिछले महीने की 2 जुलाई को को मैनचेस्टर में शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। फॉकनर ने तय सीमा से तीन गुनी अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था और उन्होंने अपनी टोयोटा कार से एक बीएमडब्लूय 3 सीरीज़ की गाड़ी को टक्कर मार दी थी।

मैनचेस्टर की अदालत से मिली सज़ा पर फॉकनर ने अपने मैनेजर के जरिए एक बयान जारी किया है कि जिसमें उन्होंने अपने व्यवहार पर ख़ेद जताया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फॉकनर पर बीते महीने ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आयरलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे मुक़ाबले से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ फॉकनर, Australian Cricketer James Faulkner, क्रिकेटर पर बैन, Ban On Cricketer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com