विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार, नए भुगतान करार के बिना बांग्लादेश दौरे पर नहीं जायेंगे: स्‍टीव स्मिथ

जून के आखिर में करार खत्म होने के बाद से करीब 230 ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार हैं.

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार, नए भुगतान करार के बिना बांग्लादेश दौरे पर नहीं जायेंगे: स्‍टीव स्मिथ
स्‍टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच भुगतान विवाद लगभग थमने की उन्हें खुशी है लेकिन उन्होंने चेताया कि नया करार होने की दशा में ही टीम इस महीने बांग्लादेश दौरे पर जायेगी. जून के आखिर में करार खत्म होने के बाद से करीब 230 ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार हैं.

यह भी पढ़ें: बेसबॉल में हाथ आजमाते दिखे कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ...

नये भुगतान करार पर महीनों की तीखी तकरार अब खत्म होती दिख रही है. स्मिथ ने कहा,''अभी करार हुआ नहीं है. अभी कुछ चीजें तय होनी बाकी हैं. हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मैंने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से साफ तौर पर कह दिया है कि करार होने के बाद ही हम 18 अगस्त से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे पर जायेंगे.''

VIDEO: टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को धोया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: