IND vs AUS, 5th Test, Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत की ये बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. हालांकि, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जब तीन विकेट चटकाए तो भारतीय टीम की उम्मीद भी बढ़ी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी.ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे दिन के लंच तक 13 ओवर में तीन विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन बनाए थे. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था. तीसरे दिन का खेल शुरु होने के दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 141 के स्कोर में केवल 16 रन ही जोड़ पाई। 45 मिनट में भारत की दूसरी पारी समाप्त हो गई.
It was a 10-year wait but worth it 🏆#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/omPX93kX8d
— ICC (@ICC) January 5, 2025
162 रनों का बचाव करने उतरी भारत की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, प्रसिद्ध और मोहम्मद सिराज अपनी लाइन और लेंथ में हर जगह असफल रहे और पहले तीन ओवरों में 35 रन लुटा दिए, जिसमें आठ वाइड और चार लेग-बाई शामिल थे, इसके अलावा सैम कोंस्टास ने तीन तेज चौके लगाए. लेकिन प्रसिद्ध ने आखिरकार अपनी गेंदबाजी सही की और आक्रामक दिखे रहे सलामी बल्लेबाज कोंस्टास को 22 रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 52 रन पर ही पहुंचा था कि प्रसिद्ध ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया.
स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने से महज एक रन से रह गए. टेस्ट में 9,999 टेस्ट रन बना चुके स्टीव स्मिथ प्रसिद्ध के तीसरे शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया को अभी 100 रनों की आवश्यकता थी और उसके तीन विकेट गिर चुके थे। टीम को एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काम ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने किया। लंच के बाद दोनों सिंगल-डबल लेते हुए कई कमजोर गेंदों पर टूट पड़े। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 पहुंच चुका था. जीत के लिए महज 58 रनों की जरुरत थी, इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर उस्मान ख्वाजा विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. ख्वाजा ने 45 गेंदों में 41 रन बनाए। जिसमें 3 चौके शामिल थे.
(IND vs AUS )
Ready to defend their World Test Championship mace 👊
— ICC (@ICC) January 5, 2025
Australia qualify for the #WTC25 Final at Lord's 🏏
More 👉 https://t.co/EanY9jFouE pic.twitter.com/xcpTrBOsB8
A spirited effort from #TeamIndia but it's Australia who win the 5th Test and seal the series 3-1
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/xKCIrta5fB
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं