विज्ञापन

India vs Australia 4th Test, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 धुरंधर लौटे पवेलियन, पंत-जडेजा से जुड़ी है उम्मीद

India vs Australia 4th Test Day 2: भारतीय टीम को चौथा झटका अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के रूप में लगा है. किंग कोहली चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंद में चार चौके की मदद से 36 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने हैं.

India vs Australia 4th Test, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 धुरंधर लौटे पवेलियन, पंत-जडेजा से जुड़ी है उम्मीद
IND vs AUS, 4th Test

India vs Australia 4th Test Day 2: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर खेल रोके जाने तक 46 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन है. ऋषभ पंत सात गेंद में छह, जबकि रवींद्र जडेजा सात गेंद में एक चौका की मदद से चार रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (82), कैप्टन रोहित शर्मा (03), केएल राहुल (24), विराट कोहली (36) और आकाश दीप (0) हैं. 

विपक्षी टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक कैप्टन पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने क्रमशः दो-दो सफलता हासिल की है. वहीं मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और नाथन लियोन को अभी भी सफलता की दरकार है. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 474 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 140 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और तीन छक्के निकले. 

स्मिथ के अलावा मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सैम कोनस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) का बल्ला भी खूब चला. ये बल्लेबाज क्रमशः अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. 

टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह को चार सफलता हाथ लगी. वहीं रवींद्र जडेजा ने तीन, आकाश दीप ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाए.  

Here are the and Scores of Day 2 of India vs Australia 4th Test from Melbourne: 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com