
Australia vs India, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन (T Natarajan) को डेब्यू करने का मौका मिला है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हुए हैं. तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, टी-नटराजन और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. टी नटराजन (T Natarajan) ने वनडे में डेब्यू करते ही एक खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए बना दिया है. नटराजन भारत के 11वें बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में डेब्यू किया. 990 वनडे के इतिहास में नटराजन से पहले करसन घवरी रुद्र प्रताप सिंह (1986), राशिद पटेल, जहीर खान, आशीष नेहरा, इरफान पठान, रुद्र प्रताप सिंह (2005-11), जयदेव उनादकट, बरिंदर सरन और खलील अहमद ऐसे बायें हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्हें भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है.
What a day for Natarajan. What a story. If you are 29, don't lose hope. Wish him well.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 2, 2020
टी नटराजन (T Natarajan) को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे कैप देखकर उनका स्वागत वनडे टीम में किया है. ऩटराजन अपनी गेंदबाजी के दौरान सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में भी नटराजन ने अपनी यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. आईपीएल में नटराजन ने 22 मैच खेलकर 18 विकेट लिए हैं.
तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया. ग्रीन का भी यह पहला वनडे मैच है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही है. पिछले दोनों वनडे में भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला था. अब तीसरे वनडे में भारत के लिए धवन और शुभमन गिल ओपनिंग की.
A massive day for @Natarajan_91 today as he makes his #TeamIndia debut. He becomes the proud owner of 232. Go out and give your best, champ! #AUSvIND pic.twitter.com/YtXD3Nn9pz
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
भारत का प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोएसिस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं