
9.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
9.4 ओवर (2 रन) कट किया गेंद को कवर्स की तरफ, गैप मिला और दो रन हासिल कर लिए|
9.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
9.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
9.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए थे, गति से बीट हुए इस वजह से पैड्स पर खा बैठे, कोई रन नहीं हुआ|
8.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपीन गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|
8.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
8.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया लेग साइड बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
7.6 ओवर (2 रन) सिंगल ही मिलता इस गेंद पर लेकिन कीपर से हुई मिस फील्ड और एक की जगह दो रन मिल गए| फुलर लेंट बॉल को कवर्स की तरफ ड्राइव किया था जहाँ से एक रन का मौका बना था| थ्रो आया कीपर के पास जहाँ वेड उसे कैरी नहीं कर पाए और एक अतिरिक्त रन मिल गया|
7.5 ओवर (0 रन) राउंड द स्टम्प्स एक और यॉर्कर, बल्लेबाज़ ने उसे सही समय पर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|
7.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
7.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल वो भी धीमी गति से डाली गई| मिड ऑन की तरफ उसे हीव किया, गैप हासिल नहीं हुआ|
7.2 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| गैप था वहां पर और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई| ऊपर की गेंद को बल्लेबाज़ ने पूरी ताक़त के साथ उठाकर मारा और बाउंड्री बटोरा|
7.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने सही समय पर उसे ब्लॉक कर दिया|
7.1 ओवर (1 रन) वाइड! एक और लेग साइड के बाहर डाली गई गेंद जिसे वाइड करार दी गई|
7.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
6.6 ओवर (1 रन) पुश किया कवर्स पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन मिला| 7 के बाद 38/5 बांग्लादेश| पिछले मुकाबले में भी उनका स्कोर कुछ इसी प्रकार का था और विकेट्स भी पांच ही थी| ऐसा लगा कि वही मुकाबला चल रहा|
6.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स की गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर टहलाया, सिंगल बटोर लिया|
6.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर| लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
6.3 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किया|
6.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| कोई रन नहीं|
शमीम होसैन अगले बल्लेबाज़...
6.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बांग्लादेश की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई| एडम जम्पा को पहली ही गेंद पर मिली विकेट| अफिफ हुसैन बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को ड्राइव करने गए| गेंद टर्न हुई और सीधे बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई जहाँ से अरोन पिंच ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 33/5 बांग्लादेश|
5.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 6 ओवर के बाद 33/4 बांग्लादेश|
5.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
5.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट मिड विकेट की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
अफिफ हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट पैट कमिंस बोल्ड जोश हेज़लवुड| 17 रन बनाकर नईम लौटे पवेलियन| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए बल्लेबाज़, गति सुर उछाल से बीट हुए, गेंद बल्ले के ऊपर लगी और सीधा शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों में चली गई| जोश अपना जोश दिखाते हुए, बल्लेबाज़ की सोच खराब नहीं थी लेकिन उन्हें एलिवेशन नहीं मिल पाया| मुझे ऐसा लगा कि ये एक्स्ट्रा बाउंस की वजह से बल्लेबाज़ फंस गए यहाँ पर| 32/4 बांग्लादेश|
5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
5.1 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका टीम के लिए आता हुआ इस बाउंड्री के साथ| बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला, सिंगल के साथ ओवर को किया समाप्त| 10 के बाद 58/5 बांग्लादेश|