विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

AUSvsSL सीरीज : 5 साल बाद श्रीलंका में खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

AUSvsSL सीरीज : 5 साल बाद श्रीलंका में खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ के लिए श्रीलंका दौरा एक चुनौती होगा (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 साल बाद श्रीलंका में खेलेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और दो टी-20 खेलेगी। टेस्ट सीरीज़ 26 जुलाई से शुरू होगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर मौजूद है, जबकि श्रीलंका नंबर 7 पर है। श्रीलंकाई टीम कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद से टीम संयोजन बनाने की कोशिश में जुटी है।

वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम टेस्ट में बेस्ट बन चुकी है, लेकिन वनडे और टी-20 में उन्हें विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश है।

श्रीलंका में 5 साल बाद खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ ही खिलाड़ियों को वहां खेलने का अनुभव है। स्पिनर नैथन लॉयन, उस्मान ख़्वाज़ा और पीटर सिडल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें श्रीलंकाई पिचों पर खेलने का अनुभव है। टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ पहले ही कह चुके हैं कि उनके लिए उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलना एक चुनौती होगी।

आखिरी बार 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में माइकल क्लार्क की अगुवाई में खेली थी। उस समय क्लार्क की सेना ने टेस्ट सीरीज़ 1-0 से जीती थी। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 13 में से 6 टेस्ट जीते हैं, जबकि सिर्फ़ एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। हालांकि वनडे और टी-20 में कंगारू खिलाड़ियों को जुगत लगाने की ज़रूरत है।

ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 2016
26-30 जुलाई: पहला टेस्ट, पल्लेकल
4-8 अगस्त: दूसरा टेस्ट, गॉल
13-17 अगस्त: तीसरा टेस्ट, कोलंबो
21 अगस्त: पहला वनडे, कोलंबो
24 अगस्त:: दूसरा वनडे, कोलंबो
28 अगस्त: तीसरा वनडे, दांबुला
31 अगस्त: चौथा वन, दांबुला
4 सितंबर: पांचवां वनडे, कैंडी
6 सितंबर:पहला T20, कैंडी
9 सितंबर: दूसरा T20, कोलंबो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com