विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

आईसीसी रैंकिंग : भारत दूसरे नंबर पर खिसका, इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया शीर्ष पर

आईसीसी रैंकिंग : भारत दूसरे नंबर पर खिसका, इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया शीर्ष पर
फाइल फोटो
दुबई:

भारतीय टीम फिर ताजा आईसीसी वन-डे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई है और आज इंग्लैंड को हराकर शीर्ष पर पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया से उसे अपना स्थान वापस हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वन-डे में जीत हासिल करनी होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को इंग्लैंड को पांच रन से मात देकर पांच मैचों की शृंखला में 4-1 से शिकस्त देकर पहले स्थान पर पहुंची।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हारकर ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक रैंकिंग स्थान गंवा दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे वन-डे में जीत दर्ज कर भारतीयों को फिर शीर्ष पर पहुंचा दिया।

लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने आज एडिलेड में पांचवें और अंतिम वन-डे में पांच रन से जीत दर्ज कर शृंखला और वन-डे रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम अब भी 0-2 से पीछे चल रही है और उसे दोबारा शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैच जीतने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को तीसरा वन-डे टाई रहा था।

ऑस्ट्रेलिया ने 114 रेटिंग अंक से दूसरे स्थान से शृंखला की शुरुआत की थी जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर थी।

शृंखला के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक हासिल किए जिससे टीम 117 रेटिंग अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंची। भारत के भी इतने ही रेटिंग अंक हैं लेकिन जब दशमलव अंक के हिसाब से गणना हुई तो माइकल क्लार्क की टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम से ऊपर रही। वहीं, इंग्लैंड को दो पायदान का नुकसान हुआ, टीम 109 रेटिंग अंक से दक्षिण अफ्रीका से एक स्थान पीछे चौथे स्थान पर है।

अगर भारतीय टीम दोनों मैच जीत लेती है तो वह एक रेटिंग अंक हासिल कर 118 से ऑस्ट्रेलिया से एक अंक आगे रहेगी तथा शीर्ष पर पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह दो में से एक मैच हार जाएगी तो भारत एक रेटिंग गंवाकर 116 अंक से ऑस्ट्रेलिया से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहेगा। दोनों मैचों में हार का मतलब है कि भारत दो रेटिंग अंक गंवा देगा और 115 अंक से ऑस्ट्रेलिया से दो रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत की रैंकिंग, आईसीसी रैंकिंग, जनवरी 2014, ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर वन, Indian Ranking, ICC Ranking, January 2014, Australia Number One
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com