विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

INDvsAUS:पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया ओपनर मैट रेनशॉ के रिटायर होने की हुई आलोचना, लेकिन वजह ऐसी थी कि वे थे मजबूर...

INDvsAUS:पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया ओपनर मैट रेनशॉ के रिटायर होने की हुई आलोचना, लेकिन वजह ऐसी थी कि वे थे मजबूर...
मैट रेनशॉ बाद में बैटिंग के लिए वापस लौटे और अर्धशतक बनाया (फाइल फोटो)
पुणे: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पुणे टेस्‍ट के पहले दिन आस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) अलग ही कारण से चर्चा का विषय बन गए. डेविड वॉर्नर के पहले विकेट के रूप में आउट होने के साथ लोगों ने उन्‍हें पेवेलियन की ओर लगभग दौड़ते हुए देखा. कारण भी ऐसा था जो उनके नियंत्रण के बाहर ही था. दरअसल शौच (टॉयलेट) के लिए उन्‍हें वापस लौटना पड़ा. इस कारण से उन्‍हें रिटायर्ड होना पड़ा. आमतौर पर बल्‍लेबाज तब ही रिटायर होता है जब वह चोटग्रस्‍त हो जाता है लेकिन रेनशॉ को वजह अलग ही थी. हालांकि बाद में रेनशॉ फिर से बल्‍लेबाजी के लिए आए और मैच में अर्धशतक जमाया.

हालांकि रेनशॉ के इस तरह पेवेलियन जाने से ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ इससे खुश नहीं थे. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलन बॉर्डर ने भी रेनशॉ के इस तरह बाहर जाने पर ऐतराज जताया. दरअसल, वार्नर जैसे ही आउट हुए, रेनशॉ को कप्तान स्मिथ के साथ बात करते हुए देखा गया जो उसी समय क्रीज पर उतरे थे. इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरोग से बात की और फिर पवेलियन लौट गये. कोई भी इस 20 वर्षीय खिलाड़ी पर हंस सकता है लेकिन जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सहजता से लिया. असल में उनसे उनकी 68 रन की जुझारू पारी के बजाय शौच के लिए जाने की घटना को लेकर अधिक सवाल किए. रेनशॉ ने कहा, ‘यह सब अचानक हुआ। डेवी (वार्नर) के आउट होने से पांच या दस मिनट पहले मैंने रिचर्ड (अंपायर केटेलबोरोग) से पूछा कि लंच में अभी कितना समय है और उन्होंने मुझे बताया कि आधा घंटा और इसके बाद मैं काफी परेशानी में था. यह वास्तव में अच्छी स्थिति नहीं थी.’

रेनशॉ से पूछा गया कि जब उन्होंने कप्तान स्मिथ को अपनी स्थिति के बारे में बताया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, उन्होंने कहा, ‘वह इससे खुश नहीं थे लेकिन वह समझते हैं कि जब आपको शौच के लिये जाना होता हो तो आपको जाना ही पड़ेगा. यह आदर्श स्थिति नहीं थी लेकिन यही जिंदगी. निश्चित तौर पर हमने उसी समय विकेट गंवाया था और दो नए बल्लेबाज क्रीज पर आ गये थे. यह मुश्किल परिस्थिति थी और वह समझते थे. हमने बाद में बात की और अब सब कुछ सही है. ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में नियमों के बारे में ज्यादा पता नहीं था. मुझे नहीं पता था कि आप बीमार होने पर रिटायर्ड हो सकते हो इसलिए मैं लंच तक बल्लेबाजी करना चाहता था. इसके बाद बल्लेबाजी के लिये इंतजार करना कुछ अजीब था क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में आपको सीधे बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ता है. बल्लेबाजी के लिये इंतजार करना सबसे चुनौतीपूर्ण होता है.’ भारत के सहायक कोच संजय बांगर भी स्थिति को समझते थे. उन्होंने कहा, ‘जब आपको शौच के लिये जाना हो तो फिर कितनी भी इच्छाशक्ति और मानसिक मजबूती उसे नियंत्रित नहीं कर सकती. उसे जाना ही था. शायद वह रोक सकता था. उसने कप्तान स्टीव स्मिथ से भी बात की कि वह ऐसा करे या नहीं. लेकिन एक स्थिति ऐसी आती है कि उस पर नियंत्रण नहीं रखा जा सकता. ऐसी घटनाएं होती हैं.’ बांगर ने कहा, ‘उसने जिस तरह से वापसी की उसका श्रेय उसे जाता है. उसने शुरुआत भी अच्छी की थी. उसने जज्बा दिखाया.’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बोर्डर ने आज भारत के खिलाफ पुणे में पहले टेस्ट मैच के दौरान मैट रेनशॉ के पेट में गड़बड़ी के कारण पारी के बीच में रिटायर होने की आलोचना की. रेनशॉ का इस तरह से क्रीज छोड़ना हालांकि बोर्डर को नागवार गुजरा. बोर्डर ने फोक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं इससे खुश नहीं होता. मैंने ऐसे पहले कभी नहीं देखा. उसका उसी समय पेट खराब हुआ और वह शायद डेविड वार्नर के आउट होने के तुरंत बाद दौड़ लगाकर शौचालय जाने की कोशिश कर रहा था. ’ (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvsAUS:पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया ओपनर मैट रेनशॉ के रिटायर होने की हुई आलोचना, लेकिन वजह ऐसी थी कि वे थे मजबूर...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com