
Australia Broke Sri Lanka Big Record in ODI Format: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका की तरफ से बनाए गए एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, मौजूदा समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज के तहत आमने-सामने है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार (21 अगस्त, 2024) को लीड्स में खेला गया. जहां कंगारू टीम 68 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. वनडे क्रिकेट में अक्टूबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया की लगातार यह 14वीं जीत है. बीते कल कंगारू टीम ने अपनी लगातार 14वीं जीत हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक हासिल करने के मामले में श्रीलंकाई टीम को दूसरे पायदान से निचे खिंसका दिया है.
दरअसल, वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम ही दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2003 से मई 2003 के बीच लगातार 21 जीत हासिल किए थे. उसके बाद वनडे फॉर्मेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का खास रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज था.
पड़ोसी देश श्रीलंका ने जून 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच लगातार 13 जीत हासिल किए थे, लेकिन बीते कल इंग्लैंड के खिलाफ सफलता हासिल करते हुए कंगारू टीम ने उसे दूसरे पायदान से भी निचे धकेल दिया है.
वनडे फॉर्मेट में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली टीमें
21 - ऑस्ट्रेलिया - जनवरी 2003 से मई 2003
14 - ऑस्ट्रेलिया - अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024
13 - श्रीलंका - जून 2023 से अक्टूबर 2023
12 - दक्षिण अफ़्रीका - फरवरी 2005 से अक्टूबर 2005
12 - पाकिस्तान - नवंबर 2007 से जून 2008
12 - दक्षिण अफ्रीका - सितंबर 2016 से फरवरी 2017
क्या मार्श अपने ही खास रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?
अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि कंगारू टीम के मौजूदा कप्तान मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने के रिकॉर्ड में सुधार कर पाते हैं या नहीं. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: "ये पुराना भारत...", बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रमीज़ राजा का बयान हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं