विज्ञापन

AUS Playing XI: कोंस्टास के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक और धुरंधर की एंट्री, बल्ले और गेंद से बदल देता है पूरा मैच

Australia Announced Sydney Test Playing 11: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह टीम में ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है. 

AUS Playing XI: कोंस्टास के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक और धुरंधर की एंट्री, बल्ले और गेंद से बदल देता है पूरा मैच
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है

Australia Announced Sydney Test Playing 11: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मुकाबला तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह टीम में ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है. 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

कौन हैं ब्यू वेबस्टर? 

बात करें ब्यू वेबस्टर के बारे में तो उनका जन्म एक दिसंबर साल 1993 में तस्मानिया के होबार्ट स्थित स्नग शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 31 साल और 32 दिन है.  वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के अलावा दाहिने हाथ से ही मध्यम गति के ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उनकी शिक्षा दीक्षा किंग्स्टन हाई स्कूल से पूरी हुई है. 

ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट करियर 

ब्यू वेबस्टर ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 159 पारियों में 37.83 की औसत से 5297, लिस्ट ए की 48 पारियों में 31.35 की औसत से 1317 और टी20 की 79 पारियों में 26.98 की औसत से 1700 रन बनाए हैं. 

लिस्ट ए में ब्यू वेबस्टर के नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक, फर्स्ट क्लास में एक शतक और सात अर्धशतक एवं टी20 में 11 अर्धशतक दर्ज हैं. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनको फर्स्ट क्लास की 142 पारियों में 37.39 की औसत से 148, लिस्ट ए की 45 पारियों में 31.02 की औसत से 44 और टी20 के 47 पारियों में 40.54 की औसत से 24 सफलता प्राप्त हुई है. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 5th Test: सिडनी में क्या है '46' का मामला? जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com