जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैमरन (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए की टीम को सीरीज़ के दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए को जीत के लिए दूसरी पारी में 61 रन बनाने थे, टीम ने बिना विकेट खोए 62 रन बनाकर ये मुक़ाबला जीत लिया।
पहली पारी में 150 रन बनाने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 21 और टीम के कप्तान उस्मान ख़्वाज़ा ने नाबाद 41 रन बनाए।
इससे पहले भारत-ए की दूसरी पारी 274 रनों पर सिमट गई। मैच के चौथे दिन भारत-ए ने छह विकेट पर 267 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन महज 7 रन जोड़कर टीम ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में भारत-ए की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन अभिनव मुकुंद ने बनाए जबकि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया। वहीं युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने 49 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से गुरिंदर संधू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत-ए की टीम पहली पारी में महज 135 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए ने बैनक्राफ्ट के 150 रन की बदौलत 349 रन बनाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए ने दो मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीत ली।
पहली पारी में 150 रन बनाने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 21 और टीम के कप्तान उस्मान ख़्वाज़ा ने नाबाद 41 रन बनाए।
इससे पहले भारत-ए की दूसरी पारी 274 रनों पर सिमट गई। मैच के चौथे दिन भारत-ए ने छह विकेट पर 267 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन महज 7 रन जोड़कर टीम ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में भारत-ए की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन अभिनव मुकुंद ने बनाए जबकि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया। वहीं युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने 49 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से गुरिंदर संधू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत-ए की टीम पहली पारी में महज 135 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए ने बैनक्राफ्ट के 150 रन की बदौलत 349 रन बनाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए ने दो मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीत ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया ए, भारत ए, विराट कोहली, भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, Australia A, India A, Virat Kohli, India A Versus Australia A