विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

पिता स्टीव वॉ के नक्शे कदम पर चल निकले हैं बेटे ऑस्टिन वॉ

पिता स्टीव वॉ के नक्शे कदम पर चल निकले हैं बेटे ऑस्टिन वॉ
ऑस्टिन वॉ..
आजकल ऑस्ट्रेलिया में स्कूल क्रिकेट का सीज़न चल रहा है और एक 15 साल का युवा सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा है। नाम है ऑस्टिन। पूरा नाम ऑस्टीन वॉ। जी हां, वॉ नाम सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी के ज़ेहन में स्टीव वॉ-मार्क वॉ की जोड़ी आ जाती है।

दरअसल, ऑस्टीन स्टीव वॉ के बड़े  बेटे हैं और अपने खेल को अपने पिता के ही नक्शे-कदम पर ले चले हैं। अपने पिता स्टीव वॉ की तरह ऑस्टिन मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और मीडियम पेस गेंदबाज़ी भी करते हैं। एक मुकाबले में उन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट लिए और फिर अपनी टीम के लिए 17 नाबाद रन भी बनाए।

ऑस्टिन के बारे में स्टीव वॉ कहते हैं कि " मुझे लगता है कि वह बड़े होकर बेहतर बल्लेबाज़ बनेगा क्योंकि उसमें रन बनाने की काफी भूख है। अच्छी बात ये है कि वो अच्छा फील्डर भी है।" यानि गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में ऑस्टिन ने अच्छी उम्मीद बंधाई है। कई बार स्टीव वॉ अपने बेटे ऑस्टिन को ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के अभ्यास के दौरान ले गए हैं, जहां पर वो टीम के खिलाड़ियों के गुर भी सीखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Austin Waugh, Steve Waugh, Australia Cricket, Former Australian Captain Steve Waugh, School Sport Australia Under 15 National Championships, Mark Waugh, ऑस्टिन वॉ, स्‍टीव वॉ, आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट, पूर्व आस्‍ट्रेलिया कप्‍तान स्‍टीव वॉ, स्‍टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ, आस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com