विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

Aus vs Ind: कप्तान विराट की इस सलाह ने बेहतर महसूस कराया, सिराज ने मां की दी सलाह को भी याद किया, VIDEO

Aus vs Ind: सिराज ने अपना साथ देने वाले टीम के अपने साथियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं टीम के अपने साथियों का आभारी हूं कि उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और हर चीज का ख्याल रखा.’सिराज ने कहा कि उनकी मां ने भी उन्हें दौरे से वापसी नहीं लौटने की सलाह दी जिसकी शुरुआत 27 नवंबर से सीमित ओवरों के मुकाबले के साथ होगी.

Aus vs Ind: कप्तान विराट की इस सलाह ने बेहतर महसूस कराया, सिराज  ने मां की दी सलाह को भी याद किया, VIDEO
Aus vs Ind: मोहम्मद सिराज के करियर के लिए यह सीरीज बहुत ही अहम है
  • शुक्रवार को हुआ था सिराज के पिता का निधन
  • अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने भारत नहीं लौटने का फैसला किया
  • पिता के सपने को सच करूंगा-सिराज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी:

अपने पिता के निधन के बावजूद परिवार से दूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Sirja) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी श्रृंखला की तैयारी में कप्तान विराट कोहली की ‘मजबूत बनने'की सलाह ने उनकी काफी मदद की.  कोहली भी पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाते हुए निजी त्रासदी का सामना कर चुके हैं. कोहली 2007 में जब किशोर थे तब रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने अगले दिन मैदान पर वापसी करते हुए दिल्ली की ओर से 97 रन की शानदार पारी खेली.  सिराज (Mohammed Siraj) के पिता मोहम्मद गौस का पिछले हफ्ते फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया था. वह 53 बरस के थे, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सिराज को स्वदेश वापस लौटने का विकल्प दिया था लेकिन इस तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का फैसला किया. छब्बीस साल के सिराज ने यहां भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र के इतर कहा, ‘विराट भाई ने कहा कि मियां तनाव मत लो और मजबूत बनो. तुम्हारे पिता चाहते थे कि तुम भारत के लिए खेलो. इसलिए ऐसा करो और तनाव मत लो.'

यह भी पढ़ें:  सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में होना चाहिए था, लारा ने इस कड़े पैमाने पर आंकलन किया 

उन्होंने कहा, ‘कप्तान ने मुझे कहा कि अगर इस स्थिति में तुम मजबूत बन पाए तो इससे तुम्हें मदद ही मिलेगी. ये भारतीय कप्तान के सकारात्मक शब्द थे और इन्हें सुनकर काफी अच्छा लगा.' क्रिकेटर के रूप में सिराज के शुरुआती वर्षों में उनके पिता आटो-रिक्शा चलाते थे और इस क्रिकेटर पर उनका काफी प्रभाव है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी बड़ा नुकसान है क्योंकि वह मेरे सबसे बड़े समर्थक थे. वह चाहते थे कि मैं अपने देश के लिए चमकूं और मैं अब उनके सपनों को साकार करना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें:  ...तो विराट पक्का चौथे टेस्ट मैच में खेलते, शास्त्री ने किया कोहली के सीरीज से हटने का समर्थन

सिराज ने अपना साथ देने वाले टीम के अपने साथियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं टीम के अपने साथियों का आभारी हूं कि उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और हर चीज का ख्याल रखा.'सिराज ने कहा कि उनकी मां ने भी उन्हें दौरे से वापसी नहीं लौटने की सलाह दी जिसकी शुरुआत 27 नवंबर से सीमित ओवरों के मुकाबले के साथ होगी. उन्होंने कहा, ‘अम्मी ने कहा कि एक दिन सभी को जाना होता है. आज तुम्हारे पिता गए, कल मैं हो सकती हूं. वही करो जो तुम्हारे पिता चाहते थे. भारत के लिए खेलो. शायद वह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हो लेकिन मैं महसूस कर सकता हूं कि वह हमेशा मेरे साथ मौजूद हैं.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com