विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2021

Aus vs Ind: कुछ ऐसे सचिन सहित तमाम दिग्गजों ने की ऋषभ पंत की पारी की तारीफ

Aus vs Ind 3rd Test: ऋषभ पंत (RishabH pant) ने पांचवें दिन अपने नैसर्गिक अंदाज में हाथ भांजते हुए 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों से 97 रन बनाए. दुर्भाग्य की बात यह रही कि वह अपने शतक से सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गए. लेकिन यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तेवरों का ही असर था, जिसने कंगारुओं के चेहरे की रंगत बदल दी.

Aus vs Ind: कुछ ऐसे सचिन सहित तमाम दिग्गजों ने की ऋषभ पंत की पारी की तारीफ
Aus vs Ind: इस पारी से ऋषभ पंत की आलोचना पर विराम लगेगा
नई दिल्ली:

Avs vs Ind 3rd Test:  सिडनी में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जीत के सपने को चूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टी युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बेहतरीन बैटिंग को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) सहित दुनिया के तमाम दिग्गजों ने सराहा है. ऋषभ पंत (RishabH pant) ने पांचवें दिन अपने नैसर्गिक अंदाज में हाथ भांजते हुए 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों से 97 रन बनाए. दुर्भाग्य की बात यह रही कि वह अपने शतक से सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गए. लेकिन यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तेवरों का ही असर था, जिसने कंगारुओं के चेहरे की रंगत बदल दी और उनके आउट होते ही मेजबान खिलाड़ियों और फैंस ने राहत की सांस ली. निश्चित ही, इस पारी से लंबे समय से चली आ रही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की न केवल आलोचना पर विराम लगेगा, बल्कि बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों की संख्या में भी इजाफा होगा. चलिए जान लीजिए कि किस दिग्गज ने पंत की पारी के लिए क्या-क्या विचार रखे.  

आकाश चोपड़ा की रचनात्मकता देखिए!

पंत के साथ-साथ सचिन ने पुजारा को भी सराहा

टॉम मूडी भी ऋषभ पंत की आक्रामकता के मुरीद हो गए हैं

पठान ने बिल्कल सही कहा कि बहुत से सवाल अब दफन हो जाएंगे पंत को लेकर

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com