Pujara important advice to Yashasvi Jaiswal: यह सही है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने के बाद भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन बाद के दो मैचों में उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा है. वह या दो लगातार शून्य का स्कोर कर रहे हैं, या दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही पवेलियन लौटे हैं. कंगारू लेफ्टी मिचेल स्टार्क ने नई गेंद के साथ जायसवाल की आक्रामकता को पूरी तरह से भुनाया है. अब पूर्व दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने जायसवाल को पिच पर और ज्यादा समय गुजराने, शांत बने रहने और पूरी तरह आश्वस्त होने पर ही शॉट खेलने की बात कही है. पुजारा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों पर नजदीकी से नजर रखे हुए हैं. और उनकी यह अहम सलाह जायसवाल को फिर से फॉर्म दिलाने में मदद कर सकती है.
पुजारा ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कहा, "जायसवाल को पिच पर खुद को और ज्यााद समय देने की जरुरत है. वह शुरुआत में ही बहुत ही जल्दबाजी में दिख रहे हैं, तो साथ ही वह कई शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. यशस्वी को ये शॉट तभी खेलने चाहिए, जब वह इसके बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हों. खासतौर पर 5-10 ओवरों के दौरान", पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "ऐसा लगता है कि वह रन बनाने की जल्दबाजी में रहते हैं, उनका इरादा तेज शुरुआत देने और शुरुआती 15-20 रन बनाने की ओर निहारते हैं. बतौर टेस्ट बल्लेबाज आपको गेंद उसकी मेरिट पर खेलनी चाहिए."
अपनी बात को आगे बढ़ाते और बल प्रदान करते हुए पुजारा ने वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण दिया. वीरू अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन वह सही गेंदों के चयन में अनुशासन को भी बहुत अहमियत देते थे. अपनी बात को आगे बढ़ाते और बल प्रदान करते हुए पुजारा ने वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण दिया. वीरू अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन वह सही गेंदों के चयन में अनुशासन को भी बहुत अहमियत देते थे. पुजारा बोले, "अगर आप आक्रामक बल्लेबाज हैं भी, तो भी आपको शॉट तभी खेलना चाहिए, जब यह आपको जोन में हो. ठीक सहवाग की तरह. आज टेस्ट क्रिकेट में कई आक्रामक ओपनर और बल्लेबाज इसी फॉर्मूले पर अमल करते हैं. लेकिन जायसवाल जबर्दस्ती शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन गेंदों को खेलने जा रहे हैं, जिनका टप्पा ऊपर नहीं गिरा या जो उनके जोन के दायरे से बाहर हैं.
पुजारा ने सोलिड डिफेंस और साथी ओपनर केएल राहुल की एप्रोच का उदाहरण देते हुए कहा,"जायसवाल को शांत होने और क्रीज पर और समय गुजारने की जरुरत है. अगर वह अपने डिफेंस में कॉन्फिडेंस दिकाते, तो फिर उसे शॉट खेलने के और ज्यादा अवसर मिलेंगे. जब आप बॉलर का सम्मान करते हैं और अच्छा डिफेंस करते हैं, तो फिर वे और ऊपर गेंद फेंक कर विकेट लेने की कोशिश करते हैं. आप इस तरह से इन गेंदों से निपट सकते हैं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं