
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इस कायराना हमले का असली गुनाहगार कौन है? आतंकी 26 निर्दोष लोगों का बेरहमी से कत्ल कर सैलानियों से भरी रहने वाली जगह से आखिर कैसे भाग निकले. दहशतगर्दों ने इस बर्बर हमले को किस तरह अंजाम दिया. अब पहलगाम हमले को लेकर एनडीटीवी ने बड़े खुलासे किए हैं. इस हमले के पीछे किसका हाथ था, किसने कब और कहां इस मॉड्यूल की नापाक साजिश रची, किस आका के कहने पर लोगों को बेरहमी से उनकी फैमिली के सामने मार दिया गया.
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल बेहद की खतरनाक है, ये हाइली ट्रेंड आतंकवादी है जो कि किसी से भी संपर्क बना के नहीं रखते हैं. क्योंकि इन्हें पकड़े जाने का डर रहता है. अब इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े लोगों तक पहुंचा जा रहा है, ताकि पहलगाम के आतकंवादियों का पता लगाया जा सकें. इस मॉड्यूल से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर को तलाशा जा रहा है क्योंकि जंगल में ये ही इन्हें खाना और बाकी जरूरत की चीजें मुहैया कराते हैं.
ये भी पढ़ें : First on NDTV आतंकियों की गुफा: पहलगाम में कहां से आए, कहां खो गए? ये है कश्मीर में आतंकियों के 'पाताललोक' का पता
पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी कहां गायब हो गए. सब इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं. अब इस आतंकी मॉड्यूल के बारे में एनडीटीवी ने अहम खुलासा किया है. जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया वो काफी वक्त से घाटी में एक्टिव थे. इन आतंकियों ने पहले भी घाटी में कई हमलों को अंजाम दिया है. इस मॉड्यूल के बारे में क्या कुछ पता चला है, जानिए
ये भी पढ़ें : पहलगाम अटैक पर NDTV का बड़ा खुलासा- आतंकियों और उनके आकाओं का हर राज खुल गया, पढ़िए
पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों पर 20-20 लाख का इनाम रखा गया है. जिनकी तलाश की जा रही है. इस मॉड्यूल का एक आतंकी जुनैद पहले मारा जा चुका है. बताया जा रहा है कि जुनैद के साथियों ने ही पहलगाम में आकर 26 लोगों की जान ली. इन खूंखार आतंकियों के बारे में क्या कुछ पता चला है, जानिए-
ये भी पढ़ें : सिर पर लगे थे कैमरे, क्या आतंकी अपने आकाओं को LIVE दिखा रहे थे कत्लेआम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं