Social media on Rohit Sharma: किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (aus vs Ind) के खिलाफ सीरीज खत्म होते-होते नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कुछ ऐसी "तस्वीर" देखने को मिलेगी. यूं तो चर्चा सिडनी टेस्ट से पहले से ही शुरू हो गई थी, जब हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के खेलने को लेकर पुष्टि करने से इनकार कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को जब टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर उतरे, तो यह करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल दुखा गया. रोहित पांचवें टेस्ट की XI से बाहर बैठा दिए गए. फैसला खुद रोहित का, या किसी और का? यह तो आने वाले समय में साफ होगा, लेकिन फैंस बहुत ही ज्यादा आता है. उनका दिल रो रहा है और यह सोशल मीडिया पर यह देखने को मिल रहा है.
रोहित को लेकर फैंस बहुत ही भावुक कमेंट कर रहे हैं
The world will remember how Rohit Sharma proved again himself as selfless by dropping himself for the team despite being captain and Virat Kohli as selfish for playing despite being out of form from last 6 years. pic.twitter.com/DZ9d3uDzZl
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 2, 2025
टॉस के समय बुमराह ने सूचित किया- हमारे कप्तान ने टीम हित में बाहर बैठने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं
Jasprit Bumrah said, "our captain Rohit Sharma has opted to rest for this Test, so this shows there's lots of unity in this team". pic.twitter.com/HJvzJEAfLL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
इसमें दो राय नहीं कि रोहित के राज में भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाई पर पहुंची. और टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा
Captain Rohit Sharma -
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 2, 2025
Today you may be a villain for millions, but for billion of true Indians you will always be a hero. pic.twitter.com/pydodoeGj0
इसमें दो राय नहीं कि रोहित का यह फैसला हमेशा एक मिसाल के रूप में देखा जाएगा. और साथ ही बहुत खिलाड़ियों पर दबाव भी बनाएगा
These are Kohli's stats in T20 WC 2024, when Rohit Sharma was India's best batter in the tournament
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 2, 2025
Did Captain Rohit still drop him? No
Today the same Rohit is out of Test as he has failed in recent months, while players who have been failures for years will continue. 👌🏼 pic.twitter.com/bZTaS7AmZo
निश्चित तौर पर यह किसी भी कप्तान का एक ऐसा फैसला है, जिसकी हमेशा मिसाल दी जाएगी
Captain Rohit Sharma has sacrificed his place to back young players. Instead of dropping others, he dropped himself. Kohli can never do this despite 5 years of failure.💔
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) January 3, 2025
pic.twitter.com/cDqAjks2eh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं