विज्ञापन

"वह अच्छा कर रहा है, लेकिन...", रोहित ने बताई पसंद कौन हो अगला भारतीय कप्तान, बीसीसीआई से की बड़ी अपील

Rohit Sharma: रोहित ने भले ही संन्यास को लेकर तस्वीर साफ कर दी, लेकिन उन्होंने अगले कप्तान को लेकर भी राय पूरी तरह से साफ कर दी है

"वह अच्छा कर रहा है, लेकिन...", रोहित ने बताई पसंद कौन हो अगला भारतीय कप्तान, बीसीसीआई से की बड़ी अपील
नई दिल्ली:

Rohit's verdict on next Indian captain: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की इलेवन से नाम वापस लेने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन इंटरव्यू में साफ कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे. इसके बावजूद BCCI को यहां से उनके विकल्प तलाशना होगा और खुद रोहित की नजरों में यह बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा. रोहित ने कहा, "टीम इंडिया की कप्तानी किसी को भी कमानी चाहिए." अगला कप्तान कौन होगा, पर रोहित  ने कहा, "यह कहना मुश्किल है. यह कहना बहुत ही मुश्किल है. इस टीम में कई खिलाड़ी हैं."

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "लेकिन मैं पहले उन्हें खेल का महत्व समझते देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वे इस जगह का महत्व समझें. टीम में नए लड़के हैं. मैं जानता हूं कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, लेकिन आप उन्हें इसे कमान दें. आप उन्हें अगले कुछ साल कड़ी क्रिकेट खेलने दें. आप उन्हें कप्तानी को कमाने दें."

रोहित ने कहा, "किसी को भी कप्तानी प्लेट में नहीं मिलनी चाहिए. किसी को भी इस तरह हासिल भी नहीं करनी चाहिए. आप इसके लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने दें", उन्होंने कहा, "टीम में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कप्तान बनना आसान काम नहीं है. कप्तान पर बहुत दबाव होता है, लेकिन यह एक सम्मान की बात है. हमारा इतिहास और जिस तरह हम क्रिकेट खेलते हैं, उसे देखते हुए हमारे दोनों कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में आप किसी को भी कप्तानी कमाने दें, उसे प्लेट पर परोसकर न दें"

रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह ने अच्छी कप्तानी की है. इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, "वास्तव में जस्सी ने अच्छा काम किया है. उसके पास मैचों को लेकर बहुत ज्यादा आइडिया रहते हैं. जिस तरह वह  बाकी गेंदबाजों के सामने अपनी बॉलिंग का उदाहरण पेश करता है, वह बहुत ही शानदार है. बुमराह खेल को समझता है.वह हमेशा टीम के हितों को आगे रखता है". अपने संन्यास के कन्फ्यूजन को दूर करने वाले रोहित ने कहा, "मैं उसे पिछले 11 साल से देख रहा हूं. मैंने पहली बार उसे साल 2013 में देखा था. जस्सी ने लगातार प्रगति की है. उसने खुद को बहुत ज्यादा विकसित किया है. अपने खेल, सोच का विस्तार किया है. जिस तरह वह बॉलिंग कर रहा है, उसे पूरा विश्व देख रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com