विज्ञापन
6 years ago
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (AUS vs IND, 1st Test, Day 4) के चौथे दिन भारत ने मेजबानों पर शिकंजा कस दिया है. भारत से मिले जीत के 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने के समय अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 104 रन बना लिए हैं. शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर नाबाद हैं. शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए. आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को विजयी लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी 219 रन और बनाने हैं और उसके हाथ में छह विकेट शेष हैं भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए. भारत का स्कोर और भी ज्यादा हो सकता था, लेकिन ऑफी नॉथन लॉयन के चटकाए छह विकेटों से भारतीय पारी उम्मीद से काफी पहले ही सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मैच जीतने के लिए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी के दूसरे सेशन के आखिरी पलों में अपना पहला विकेट एरॉन फिंच (11) के रूप में गंवाया. फिंच को अश्विन ने पंत के हाथों लपकवाकर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी.फिंच के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई. और तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन बनाए थे. अगले सेशन में जमकर खेल रहे मारकस हैरिस (26) को मोहम्मद शमी ने अपना पहला शिकार बनाया, तो कुछ ही देर बाद अश्विन ने उस्मान ख्वाजा (8) को आउट कर कंगारुओं को जोर का झटका दिया. मार्श के साथ एक छोर पर हैंड्सकॉम्ब (14) जमते दिखाई पड़े, लेकिन निगाहें जमने के बाद वह भी शमी की गेंद पर पुल लगाने की कोशिश में पुजारा को कैच दे बैठे. और इस विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई. 
चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर बनाए 104 रन, अश्विन-शमी ने लिए दो-दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, 14 रन बनाकर आउट हुए हैंड्सकॉम्ब. मोहम्मद शमी का यह दूसरा शिकार है. इससे पहले उन्होंने हैरिस को आउट किया था.

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अश्विन ने फिर ख्वाजा को किया आउट

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं. स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार
AUS vs IND, 4th Day Live Updates :  ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता. एरोन फिंच 11 रन बनाकर आउट हुए. 
AUS vs IND, 4th Day Live Updates :  लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया,  फिंच और हैरिस मैदान पर. ऑस्ट्रेलिया  को 323 रनों का लक्ष्य मिला है. 
AUS vs IND, 4th Day Live Updates :  भारत का 10वां विकेट भी गिरा. ईशांत शर्मा हुए आउट. टीम इंडिया 307 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 323 रनों का लक्ष्य
AUS vs IND, 4th Day Live Updates : भारत का 9वां विकेट भी गिरा, रहाणे के बाद शमी भी आउट, नाथन के 6 विकेट
AUS vs IND, 4th Day Live Updates : भारत का आठवां विकेट भी गिरा, रहाणे 70 रन बनाकर आउट.
AUS vs IND, 4th Day Live Updates : भारत का सातवां विकेट भी गिरा, अश्विन 5 रन बनाकर आउट, रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के 300 रन पूरे. क्रीज पर जमे हैं रहाणे और अश्विन.
100 ओवर के बाद भारत का स्कोर:
भारत को लगा 6ठा झटका, ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट
लंच के बाद भारत की दूसरी पारी का खेल शुरू, पंत और रहाणे क्रीज पर.
AUS vs IND, 4th Day Live Updates : लंच तक भारत का स्कोर 260/5, रहाणे और पंत क्रीज पर जमे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर- पांच विकेट पर 260 रन. अभी लंच का समय हो गया है.
चेतेश्वर पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए और वह भी लियोन की गेंद पर सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 1 रन ही बनाए.
भारत का चौथा विकेट गिरा, पुजारा 71 रन बनाकर आउट हुए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: भारत की दूसरी पारी में 230 रनों से ज्यादा की लीड. अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर जमे हुए हैं. 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में दो सौ रन किए पूरे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND, 1st Test, 4th Day) के बीच एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल रविवार को शुरू हो गया है. चेतेश्वर पुजारा का नाबाद अर्धशतक.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com