विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

Aus vs Ind 2nd Test: टिम पेन ने कहा कि हमें बल्लेबाजी क्रम में किसी बदलाव की जरूरत नहीं, लेकिन...

Aus vs Ind 2nd Test: कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 30 और 40 रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 28 और 48 रन की पारियां खेली, लेकिन जो बर्न्स और ट्रेविस हेड कोई कमाल नहीं कर सके, टीम के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फ्लॉप रहे.  पेन ने स्वीकार किया कि खराब बल्लेबाजी और लचर क्षेत्ररक्षरण टीम की हार के कारण रहे.

Aus vs Ind 2nd Test: टिम पेन ने कहा कि हमें बल्लेबाजी क्रम में किसी बदलाव की जरूरत नहीं, लेकिन...
Aus vs Ind 2nd Test: टिम पेनी की कप्तानी को लेकर भी सवाल होने लगे हैं
मेलबर्न:

भारत के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आठ विकेट से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन  (Tim paine) ने पोस्टमार्टम करते हुए कई पहलुओं पर अपने दिल की बात कही है. कंगारू कप्तान ने कहा कि  उनकी टीम को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.  ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाये. उसका कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. पेन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘इसकी जरूरत नहीं है. हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्रीज पर कौन है. हमें रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शीर्ष सात का यही काम है.'

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया टीम पर दोहरी मार, रेफरी ने मैच फीस पर चला दी बड़ी कैंची

कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 30 और 40 रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 28 और 48 रन की पारियां खेली, लेकिन जो बर्न्स और ट्रेविस हेड कोई कमाल नहीं कर सके, टीम के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फ्लॉप रहे.  पेन ने स्वीकार किया कि खराब बल्लेबाजी और लचर क्षेत्ररक्षरण टीम की हार के कारण रहे. उन्होंने कहा ,‘कम स्कोर एक कारण था और हमने कैच भी टपकाये. क्षेत्ररक्षण खराब था.' ऑस्ट्रेलिया ने अजिंक्य रहाणे को भी जीवनदान दिया जिन्होंने शतक जमाया. दूसरी पारी में भी रहाणे को मिशेल स्टार्क ने जीवनदान दिया. पेन ने इस बात से इनकार किया कि एडिलेड में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी में कोताही बरती.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एमसीजी में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, आईसीसी चैंपियनशिप रैंकिंग किया सुधार

उन्होंने कहा ,‘हमने तैयारी में कोई बदलाव नहीं किया. एक जीत या हार के बाद ऐसा कोई बदलाव नहीं होता. कई बार अंतरराष्ट्रीय खेल में अंतर इतना कम होता है कि नतीजे अलग अलग आ जाते हैं. जैसा यहां पहले और दूसरे टेस्ट में हुआ.' पेन ने कहा ,‘भारतीयों ने काफी अनुशासित गेंदबाजी की. हम बड़ी साझेदारियां नहीं बना सके.' क्या स्मिथ को आर अश्विन के खिलाफ आक्रामक होना चाहिये था, उन्होंने कहा ,‘मैं किसी बल्लेबाज की शैली पर टिप्पणी नहीं कर सकता. हर किसी की अपनी शैली होती है.'अंपायरों के फैसले की समीक्षा (डीआरएस) को लेकर नाराजगी जता चुके पेन ने कहा ,‘मैने अंपायरों से बात की लेकिन उसका कोई फल नहीं निकला. कल बात तकनीक की नहीं थी, लेकिन पहली पारी में पुजारा के विकेट को लेकर एक परिपाटी कायम करने की थी. 

VIDEO: कुछ दिन  पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: