
AUS vs IND, 2nd Test: टॉस के समय विराट कोहली और टिम पैनी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हे कोहली! ये क्या किया
ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर कर रहा पहले बल्लेबाजी
कोहली की विराट भूल !
पर्थ में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी. फिंच और हैरिस शुरुआत से ही ज्यादा भरोसेमेंद और दृढ़प्रतिज्ञ दिखाई पड़े. और समय गुजरने के साथ दोनों का भरोसा बढ़ता ही गया. और यह संकेत दे गया कि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान होने नहीं जा रही. विराट ने बदल-बदल कर गेंदबाजों को लगाया, लेकिन खेल के बड़े हिस्से पर कंगारू ओपनरों का ही नियंत्रण रहा. ऐसे में अब सवाल हो चला है कि यह साझेदारी कब और कितनी जल्द टूटेगी.That's Lunch on Day 1. Australia 66/0 #AUSvIND pic.twitter.com/oVWQmdEVRr
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs AUS:...तो क्या विराट कोहली के 'इस फैसले' से चोटिल हो गए आर. अश्विन
मैच शुरू होने से पहले भारत ने पहले से ही अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. यह साफ था कि रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी खेलने जा रहे हैं. सवाल इसी बात कर था कि आर. अश्विन की जगह कौन आएगा. लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ, तो इसको लेकर चर्चा हो गई. शुरुआत में तो सभी ने विराट के फैसले की सराहना की, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, तो लगा कि विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट से ब्लंडर हो गया है. दरअसल विराट कोहली इस मैच मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे. आर. अश्विन की जगह उमेश यादव को लाया गया, लेकिन वह भी ओपनरों पर असर नहीं डाल सके.
VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले विराट ने क्या कहा था.
लेकिन साफ होता गया कि पिच पर छोड़ी गई घास से सीमरों को मदद नहीं मिल रही. न ही पर्थ की पिच में पारंपरिक गति और उछाल के आस-पास की भी गति नहीं है. पिच पर गेंद रुक कर आ रही है. और साफ लग रहा है कि दूसरे टेस्ट में भारत को स्पिनर की बहुत ही ज्यादा कमी खेल सकती है. न केवल पहली पारी में. बल्कि दूसरी पीरी में तो और भी ज्यादा है. और चर्चा हो रही है कि आर. अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा या विशेषज्ञ स्पिनर को न चुनकर बड़ी गलती कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं