Rishabh Pant's strange six: जैसा सोचा था, उससे उलट हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (Perth) में शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबानों को चौंकाते हुए भारत ड्राइविंग सीट पर है. बहरहाल, गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच बल्लेबाजों के लिए सीखने को बहुत कुछ है. पहले दिन ज्यादातर भारतीय औंधे मुंह गिरे. वो तो भला हो ऋषभ पंत (37) और नितीश रेड्डी (41) का, जिन्होंने टीम इंडिया को 150 तक पहुंचा दिया. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए पंत और नितीश ने सीनियरों को दिखा दिया कि इस पिच पर तीखी उछाल के बीच बैटिंग की जा सकती है. पहले दिन यूं तो भारत के लिए कई चर्चा में रहने वाले पहलू रहे, लेकिन जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, वह है ऋषभ पंत (Rishabh Pant's strange six) का "अल्टी-पलटी छक्का", जो संभवत: क्रिकेट जगत में सिर्फ ऋषभ पंत ही खेल सकते हैं.
Ladies & gentlemen, stop what you're doing and just see the batting of Rishabh pant
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) November 22, 2024
- Rishabh pant is beast in tough conditions #RishabhPant #BGT pic.twitter.com/49nN8AbUWN
पंत ने यह छक्का तब जड़ा, जब वह 30 रन बनाकर कंगारू कप्तान पैट कमिंस के सामने बैटिंग कर रहे थे. और पंत ने मिड्ल स्टंप की ऊपर की गेंद पर गिरते हुए रिवर्स लॉफ्टेड स्वीप जड़ा, तो मानो पूरा क्रिकेट जगत पंजे पर आ गया. कंगारू खिलाड़ी बस देखते रह गए और गेंद फाइनल लेग के ऊपर से छक्के के लिए बाहर होे गई. इसके बाद तो देखते ही देखते यह शॉट तूफान सा वायरल हो गया. फैंस इसके बारे में बातें कर रहे हैं और प्रतिक्रिया देखिए.
इस शॉट के चर्चे जोर-शोर से हैं. और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है छक्का
What was that shot vs Cummins
— Riseup Pant (@riseup_pant17) November 22, 2024
It went for a six #CricketTwitter #RishabhPant pic.twitter.com/9yPhDHIhKM
यह छक्का तो सिर्फ ऋषभ पंत ही पका सकते हैं !!
THIS IS RISHABH PANT MOMENT 👊
— Cricket Plus India (@Cricket_India__) November 22, 2024
Pant special shot hain ye 😎 #INDvsAUS #IPLAuction #rishabhpant pic.twitter.com/71XnmDkwPI
इस शॉट को सीरीज का प्रोमो शॉट बनाया जा सकता है. सुपर से ऊपर है!
Pat cummins ki SIX..that shot
— NeerajRo45 (@neeraj_kum82944) November 22, 2024
Pant is Box Office..#RishabhPant#INDvsAUS pic.twitter.com/K9fO80aHrY
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं