विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

Aus vs Ind 1st Test: अब फैंस ने निशाने पर आए शास्त्री, पृथ्वी के बारे में पूर्व में दिया बयान बना वजह

Aus vs Ind 1st Test: पृथ्वी शॉ दोनों ही पारियों में एक ही अंदाज में आउट हुए. ऐसे में सवाल अब कोचिंग स्टॉफ पर भी उठेगा कि आखिर स्टॉफ इस युवा बल्लेबाज की तकनीकी फॉल्ट को लेकर क्या कर रहा है. जाहिर है कि फैंस का गुस्सा कोच पर तो उतरेगा ही उतरेगा.

Aus vs Ind 1st Test: अब फैंस ने निशाने पर आए शास्त्री, पृथ्वी के बारे में पूर्व में दिया बयान बना वजह
Aus vs Ind 1st Test:
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पृथ्वी तो पृथ्वी, अब शास्त्री भी निशाने पर
सोशल मीडिया पर कोच का उड़ रहा मजाक
सोच समझकर बोलिए, यह सोशल मीडिया का दौर है !
नई दिल्ली:

Australia vs India 1st Test:  यह सोशल मीडिया का दौर है. कोई पुराना दिया गया बयान भी किसी के लिए गले की हड्डी बन सकता है. और कुछ ऐसा ही सामना अब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को करना पड़ रहा है. रवि शास्त्री ने कभी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से प्रभावित होकर कहा था कि पृथ्वी में उन्हें थोड़ सचिन, थोड़े सहवाग और थोड़े ब्रायन लारा दिखायी पड़ते हैं. यह बयान शास्त्री ने शायद तब दिया था, जब इस युवा बल्लेबाज ने विंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया था. तब हर ओर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के ही नाम का शोर था, लेकिन आज समय देखिए कि हालात क्या से क्या हो गए हैं !

पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ जब फिर से सस्ते में एक ही अंदाज में बोल्ड हुए, तो पृथ्वी के साथ-साथ टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी फैंस के निशाने पर आ गए. पूर्व में दिए गए बयान के कारण. और क्रिएटिव फैंस ने देखिए कि शास्त्री को कैसे-कैसे आड़े हाथ लिया है. 

इस मीम के जरिए सचिन, लारा और सहवाग की मनोदशा बताने की कोशिश की है फैन ने

यह देखिए इस फैंस ने पृथ्वी के कैच छोड़ने पर शास्त्री के अंदाज में ही तंज कसा है

आप सबकुछ समझ सकते हैं !

वर्तमान हालात में शास्त्री की मनोदशा कुछ इस तरह की है फैंस की नजरों में

इस मीम के क्या कहने !

यह भी बढ़िया है!!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com