एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन उम्मीद से काफी पहले ही 244 पर सिमटने के बाद थोड़ी देर तक विकेट के लिए तरसने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोनों कंगारू ओपनरों को आउट कर कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर फिर से वह जोश ला दिया, जो सस्ते में सिमटने के बाद गायब हो गया था. इसके बाद वनडे और टी20 में फीके-फीके रहे बुमराह की कमेंटेटरों से लेकर आम क्रिकेटप्रेमियों के बीच जोर-शोर से होने लगी, लेकिन दूसरा विकेट चटकाए चंद मिनट ही हुए थे कि बुमराह से बड़ी गलती हो गई, जो मनोवैज्ञानिक रूप से भारत को खासी महंगी साबित हुई.
और यह गलती रही बुमराह का मारनस लुबेशन का आसान कैच छोड़ना. बुमराह से यह कैच लंच से पहले आखिरी दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छूटा, जब शमी की शॉर्टपिच पर लबुशेन ने पुलशॉट खेलने की कोशिश की, जो टॉप ऐज लेकर चली गयी. तब लबुशेन सिर्फ 16 के निजी योग पर थे. लांगलेंग पर बुमराह कैच का सही अनुमान नहीं लगा सके और उनके हाथों से आसान कैच फिसल गया. कैच तो फिसला ही, गेंद बाउंड्री के पार चार रन के लिए भी चली गयी.
यह कैच मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत महंगा साबित हुआ. अगर लबुशेन का यह कैच लपक लिया गया होता, तो कौन जानता है कि ऑस्ट्रेलिया की हालत और भी ज्यादा खराब हो गयी थी. बुमराह की यह गलती तीसरे सेशन तक महंगी पड़ी, जब पारी के 54वें ओवर में उमेश ने लबुशेन को चलता किया. लबुशेन ने 119 गेदों का सामना कर 47 रन बनाए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं