विज्ञापन

यह छह करोड़ी ऑलराउंडर टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार, इस बार आईपीएल में मिली है 30 गुना रकम, इस एक मैच ने बदल दिया जीवन

Australia vs India 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. और भारतीय इलेवन को लेकर अभी से जोर-शोर से चर्चा हो चली है

यह छह करोड़ी ऑलराउंडर टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार, इस बार आईपीएल में मिली है 30 गुना रकम, इस एक मैच ने बदल दिया जीवन
Aus vs Ind 1st Test: भारतीय टीम पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेलने जा रही है
नई दिल्ली:

Australia vs India 1st Test:  कभी-कभी किसी क्रिकेटर के जीवन में कोई एक विशेष मैच उसकी पूरी जिंदगी के लिए यादगार बन जाता है. इतना बड़ा जो खिलाड़ी विशेष के बारे में पूरा नजरिया बदल जाता है. मैच जो आपकी कीमत किसी शेयर की तरह जमीन से आसमान पर ले जाता है. और कुछ ऐसा ही 21 साल के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के बारे में कहा जा सकता है, जो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रहे  पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) से अपने करियर का आगाज करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया से आ रही खबरों के अनुसार टीम प्रबंधन ने नितीश को टेस्ट कैप देने का मन बना लिया है. 

इस एक मैच ने सब कुछ बदल दिया

नितीश को भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन वह ऐसा प्रचंड प्रभाव छोड़ेंगे, इसका अंदाजा किसी न नहीं किया था. मगर यह पिछले महीने 9 अक्तूबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला ही था, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. वजह बनी उनकी नंबर चार पर 34 गेंदों पर 74 रन की पारी, जिसमें उनके 4 चौकों और 7 छ्क्कों की गूंज आईपीएल फ्रेंचाइजी सहित टीम इंडिया के सेलेक्टरों तक भी पहुंची. एक ऐसा प्रदर्शन जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा तो बनवा ही दिया, तो वहीं उनकी आईपीएल कीमत में जबर्दस्त इजाफा हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV

जमीन से आसमान पहुंच गई नितीश की कीमत!

नितीश की तूफानी पारी का असर सनराइजर्स हैदराबाद पर भी पड़ा. और यह फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर को रिटेन करने पर मजबूर हो गई. अगले तीन साल के लिए नितीश को हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये सालाना फीस पर रिटेन किया है. साल 2023 में नितीश को उनके बेस प्राइस बीस लाख रुपये था, लेकिन प्रंचड पारी के बाद इस बार उनके दाम में तीस गुना इजाफा हो गया. और यह भी सही है कि अगर वह मेगा ऑक्शन में जाते तो, उन्हें दस करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत मिलती. बहरहाल आने वाले समय में उनकी कीमत कहां जाएगी, यह समझा जा सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com