विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

एशिया कप 2016: बांग्लादेश ने यूएई को 51 रन के भारी अंतर से दी मात

एशिया कप 2016: बांग्लादेश ने यूएई को 51 रन के भारी अंतर से दी मात
मीरपुर: महमुदुल्लाह के आलराउंड प्रदर्शन और तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी से मेजबान बांग्लादेश ने एशिया कप ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 51 रन से करारी शिकस्त दी।

मोहम्मद मिथुन (47) और सौम्या सरकार (21) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, जबकि बाद में महमुदुल्लाह ने 27 गेंद पर नाबाद 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई, जो उसकी लगातार दूसरी हार है। क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले यूएई को गुरुवार को श्रीलंका से भी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बांग्लादेश ने पहले मैच में भारत से हार के बाद अच्छी वापसी की और अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।

यूएई का कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। उसकी तरफ से मोहम्मद उस्मान ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उनके अलावा रोहन मुस्तफा (18) और मोहम्मद शहजाद (12) ही दोहरे अंकों में पहुंचे।

बांग्लादेश की फील्डिंग फिर से खराब रही और उसने कुछ आसान कैच टपका दिए। यूएई के बल्लेबाज हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान मशरफी मुर्तजा ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो, जबकि युवा सनसनी मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए।

महमुदुल्लाह ने दो ओवर किए, लेकिन उनमें पांच रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए। इनके अलावा शाकिब अल हसन रिपीट शाकिब अल हसन भी दो विकेट लेने में सफल रहे।

मिथुन भी अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 41 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। शाकिब अल हसन (13) फिर से नाकाम रहे। उन्हें जावेद ने फुलटॉस पर बोल्ड किया। बाद में महमुदुल्लाह ने बाद में मुस्तफा के आखिरी ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बटोरकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

यूएई की तरफ से मोहम्मद नवेद ने कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। अमजद जावेद ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद शहजाद और रोहन मुस्तफा को एक-एक विकेट मिला। बाए हाथ के स्पिनर अहमद रजा ने कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 17 रन दिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महमुदुल्लाह, बांग्लादेश, एशिया कप ट्वेंटी20, क्रिकेट, यूएई, संयुक्त अरब अमीरात, Asia Cup Twenty20, Bangladesh, UAE, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com