विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

फिटनेस समस्याओं से जूझते पाकिस्तान का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत श्रीलंका से

फिटनेस समस्याओं से जूझते पाकिस्तान का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत श्रीलंका से
मीरपुर:

अपने स्टार खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी और उमर गुल की चोटों से जूझ रहे गत चैम्पियन पाकिस्तान का सामना एशिया कप के फाइनल में शनिवार को लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रीलंका से होगा।

पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले अफरीदी के कूल्हे में चोट है और उनकी उपलब्धता के बारे में कल ही पता चल सकेगा।

तेज गेंदबाज गुल भी शरीर में अकड़न के शिकार हैं जबकि शर्जील खान तथा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद भी चोट से जूझ रहे हैं।

पहले मैच में गत चैम्पियन पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंका ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और इस लय को वह फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी।

पाकिस्तान को अनुभवी कुमार संगकारा के बल्ले पर अंकुश लगाने के अलावा तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और स्पिनर अजंता मेंडिस को बखूबी खेलना होगा। मलिंगा ने ही पिछले मैच में मिसबाह-उल-हक और अफरीदी के विकेट लिए थे। संगकारा भी शानदार फार्म में हैं और अब तक एक शतक तथा दो अर्धशतक बना चुके हैं ।

दूसरी ओर पाकिस्तान अफरीदी के दमदार प्रदर्शन के बूते लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। अफरीदी ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर जीत दिलाई जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 25 गेंद में 59 रन बनाए।

‘बूम बूम अफरीदी’ ने न सिर्फ भारत की उम्मीदों पर तुषारापात किया बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक जमाकर 326 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप, Pakistan Vs Sri Lanka, Asia Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com