एशिया कप INDvsSL : 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, कोहली-पांड्या छाए

एशिया कप INDvsSL : 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, कोहली-पांड्या छाए

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए (फोटो : AP)

एशिया कप में मंगलवार को भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ। मीरपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली। विराट कोहली ने नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे, वहीं युवराज ने 30 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया, जिसमें उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए। कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं श्रीलंका की ओर से नुवान कुलसेकरा ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके।

5 बार चैंपियन रही टीम इंडिया
भारत और श्रीलंका की टीमें सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप की चैंपियन रही हैं। टीम इंडिया ने 1984 में हुए पहला एशिया कप का खिताब जीतने के बाद से 1988, 1990-1991, 1995, 2010 में चैंपियन रह चुकी हैं। टीम इंडिया 3 बार उपविजेता भी रही है। वहीं श्रीलंका 1986 में पहली बार ख़िताब जीतने के बाद से 1997, 2004, 2008 और 2014 में चैंपियन रही है। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में ये ख़िताब जीता है।

एशिया कप-2016 की अंक तालिका में टॉप पर टीम इंडिया
 

टीममैचजीतेहारेपॉइंटरनरेटटाई
भारत3306+1.4670
बांग्लादेश32140.4830
श्रीलंका3122-0.2920
पाकिस्तान2112-0.4940
यूएई3030-1.2660

टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट
16 से 19.2 ओवर : युवी आउट, कोहली का विजयी चौका

16वें ओवर में 7 रन बने। हालांकि युवी ने तेज खेलने का प्रयास किया, लेकिन शॉट नहीं लगा पाए। 17वें ओवर में तिसारा परेरा की पहली गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया। इसी ओवर में युवराज सिंह 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के उड़ाए। युवी ने कोहली के साथ 51 रन जोड़े। इस ओवर में 10 रन बने। 18वें ओवर में हेराथ की गेंद पर हार्दिक पांड्या बोल्ड हो गए। 19वें ओवर में 13 रन आए, जिसमें धोनी ने एक छक्का और कोहली ने एक चौका जड़ा। 20वें ओवर में हेराथ की दूसरी गेंद पर कोहली ने चौका जड़कर जीत दिला दी। भारत - 142/5.

11 से 15 ओवर : रैना आउट
11वें ओवर में मात्र 4 रन बने। रनगति धीमी पड़ती देख रैना ने 12वें ओवर में तेजी लाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और कैच थमा दिया। रैना के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। उन्होंने 26 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें दो चौके लगाए। उन्हें दसुन शनाका की गेंद पर कुलसेकरा ने मिड ऑफ पर लपका। इस ओवर में 7 रन आए। इसके बाद युवराज सिंह ने 13वें ओवर में रंगना हेराथ की गेंदों पर लॉन्ग-ऑन और मिडविकेट के ऊपर से लगातार दो छक्के जड़ दिए। कोहली-युवी ने इस ओवर में 15 रन जोड़े। 14वें ओवर में मात्र 4 रन बने, क्योंकि युवी गेंदों को टाइम नहीं कर पाए। 15वें ओवर में तिसारा परेरा की तीसरी गेंद पर युवी ने कवर पॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर वे भाग्यशाली रहे, क्योंकि जयसूर्या ने डीप फाइन लेग के पास उनका कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके थोड़ा आगे गिर गई। भारत - 105/3.

6 से 10 ओवर : कोहली-रैना की फिफ्टी पार्टनरशिप
रोहित और धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने पारी को आगे बढ़ाया। कोहली जहां खुलकर खेलते दिखे, वहीं रैना परेशानी में रहे। छठवें ओवर में 12 रन आए। इसके बाद के ओवरों में क्रमशः 5, 8, 8 और 8 रन बने। इस बीच दोनों ने 50 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली। भारत - 66/2.

पहले 5 ओवर : दोनों ओपनर आउट
रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी, लेकिन 11 रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओवर में शिखर धवन एक रन बनाकर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल को कैच दे बैठे। चौथे ओवर में रोहित शर्मा भी 15 (3 चौके शामिल) के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 16 रन था। उन्हें नुवान कुलसेकरा ने कपुगेदरा के हाथों स्लिप में कैच कराया। भारत - 25/2.

टीम इंडिया की बॉलिंग
मैच में मध्यम गति के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने टी-20 में अपनी 'हैट्रिक' पूरी की। हालांकि इसे ऑफिसियली नहीं माना जाएगा। उन्होंने आज के मैच में अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर दिलशान को पैवेलियन लौटाकर यह कारनामा किया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मोहम्मद समी और मोहम्मद आमिर को आउट किया था, लेकिन मैच वहीं खत्म हो गया था। इस प्रकार इसे 'मैच हैट्रिक' कहना ज्यादा उचित होगा। 

टीम इंडिया की ओर से बुमराह, पांड्या और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। बुमराह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि पांड्या और अश्विन दोनों ने 4 ओवर में 26-26 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किए। आशीष नेहरा ने एक विकेट लिया।

श्रीलंका की बैटिंग का पूरा अपडेट
इससे पहले श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमारा कपुगेदरा ने सबसे अधिक 32 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। उनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

16 से 20 ओवर : 5 विकेट और खोए
श्रींलंका को पांचवां झटका अश्विन ने 17वें में 100 रन के स्कोर पर दिया। मिलिंदा सिरिवर्धना (22) ने उनकी गेंद को लॉन्ग-ऑन की ओर उछाल दिया, लेकिन टाइम नहीं कर पाए और गेंद सुरेश रैना ने लपक ली। दसुन शनाका को रोहित शर्मा के थ्रो पर अश्विन ने रनआउट किया। इसके बाद 18वें ओवर में जमकर खेल रहे चमारा कपुगेदरा (30) ने जसप्रीत बुमराह की गेंद को स्वीपर कवर की ओर उठाकर मारा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री के बिल्कुल नजदीक शानदार कैच लपक लिया। 18वें ओवर में 11 रन बने। श्रीलंका को तिसारा परेरा से आशा थी, क्योंकि वे अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में अश्विन ने उन्हें 17 के निजी स्कोर पर धोनी से चालाकी से स्टंप करवा दिया। हालांकि रीप्ले में मामला फिफ्टी-फिफ्टी लग रहा था। नौंवा विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा, जब नुवान कुलसेखरा रनआउट हो गए। श्रीलंका - 138/9.

11 से 15 ओवर : मैथ्यूज आउट
11वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने पांड्या को टारगेट किया और 9 रन जड़ दिए, लेकिन पांड्या ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें अंतिम गेंद पर चलता कर दिया। मैथ्यूज ने ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैट के अंदरूनी भाग में लगकर विकेटों में जा लगी। यह पांड्या की दूसरी और टीम इंडिया की चौथी सफलता रही। श्रीलंका ने 57 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया। 11वें से 15वें ओवर के बीच श्रीलंका ने 34 रन जोड़े। श्रीलंका - 91/4.

6 से 10 ओवर : दिलशान आउट
छठवें ओवर में श्रीलंका ने 9 रन बटोरे, लेकिन एक बार फिर उन्हें बैकफुट पर जाना पड़ा, क्योंकि सातवें ओवर में उनको तीसरा झटका लग गया। टीम का स्कोर 31 रन था, तभी हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर दिलशान को चलता कर दिया। इस प्रकार पांड्या ने टी-20 में अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उन्होंने खतरनाक साबित हो सकने वाले दिलशान को बाउंसर फेंकी और दिलशान ने पुल शॉट खेल दिया, लेकिन गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े अश्विन के हाथों में समा गई। 7 से 10 ओवर के बीच श्रीलंका ने महज 15 रन जोड़े। श्रीलंका - 57/3.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले 5 ओवर : 2 विकेट खोए
टॉस हारने के बाद ग्रीन टॉप पर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 8 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया को पहली सफलता बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दिलाई। उन्होंने दिनेश चंडीमल को 4 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। चंडीमल ने नेहरा को मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। इसके बाद 15 रन के स्कोर पर तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शेहान जयसूर्या को शानदार गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। श्रीलंका के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और उनकी रनगति बेहद धीमी रही। श्रीलंका - 22/2.