
Asia Cup 2023: सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान (Pakistan vs India, Super Fours) के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप (Asia Cup 2023) लीग स्टेज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन एक बार फिर फैन्स को महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के खिालफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगी. इस भारत दोनों टीमों कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium, Colombo) में एक दूसरे से भिड़ने उतरेगी. बता दें कि पिछले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया था. भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. वो तो भला हो हार्दिक और ईशान का, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार तक ले जाने में सफल रहे थे. इस बार भी इन्हीं दिग्गज गेंदबाजों से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.
यह भी पढ़ें:
शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाजों के सामने शाहीन एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े हैं. पिछले मैच में शाहीन ने कोहली और रोहित को आउट कर भारत को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. बता दें कि वनडे में शाहीन ने अपने करियर में अबतक 83 विकेट चटका लिए हैं वहीं, भले ही शाहीन को वनडे में भारत के खिलाफ केवल 2 मैच ही खेलने को मिले हैं लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. शाहीन ने भारत के खिलाफ वनडे में 2 मैच खेलकर कुल 4 विकेट निकाले हैं. वहीं, एशियन धरती पर शाहीन ने कुल 23 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 48 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है.
हारिस रऊफ
तेजद गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. भारत के खिलाफ पिछले मैच में रऊफ ने 3 विकेट लिए थे. भारत के खिलाफ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था. ऐसे में 10 सितंबर को एक बार फिर भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से बचकर रहना होगा. वनडे में Haris Rauf ने अबतक 2 मैच खेलकर कुल 53 विकेट निकाले में सफल रहे हैं. भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में उनके नाम 3 विकेट दर्ज है. वहीं एशियन मैदान पर उनके नाम कुल 34 विकेट दर्ज है.
नसीम शाह
इसके बाद भारत को नसीम शाह (Naseem Shah) से भी बचकर रहना होगा, भले ही नसीम युवा है लेकिन उनकी तेज गेंदबाजों विरोधी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर हमेशा मजबूर कर देती है. नसीम पाकिस्तान के ऐसे गेंदबाज रहे हैं जो अबतक अपने खेले सभी मैचों में विकेट निकालने में सफल रहे हैं. शाह ने अबतक 13 वनडे मैच में 32 विकेट ले चुके हैं. नसीम में खासियत ये भी है कि जरूरत पड़ने से बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं. एशियन मैदान पर नसीम ने अबतक कुल 22 विकेट निकाल चुके हैं. भारत के खिलाफ नसीम ने केवल 1 ही मैच खेला है लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि गेंदबाजों करते हुए वो कितने खतरनाक हैं.
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शानदार फॉर्म में हैं. भारत के खिलाफ बाबर ने वनडे में अबतक कुल 6 मैच खेले है और इस दौरान 158 रन बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, एशियन मैदान पऱ बाबर ने 48 मैच में कुल 2717 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, श्रीलंका में बाबर ने 6 मैच में कुल 150 रन बनाए हैं. बाबर पाकिस्तान के अहम बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ मैच में बाबर मैदान पर जम गए तो फिर भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है
इफ्तिखार अहमद (iftikhar ahmed)
पाकिस्तान क्रिकेट में 'चाचा' के नाम से विख्यात हुए इफ्तिखार अहमद भारत के लिए कड़ूी चुनौती पेश कर सकते हैं. इफ्तिखार वहीं काम करते हैं तो भारत के लिए हार्दिक पंडिया किया करते हैं. ऐसे में इफ्तिखार यकीनन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए X फैक्टर हैं. अबतक इफ्तिखार ने 17 वनडे मैच में 402 रन 106.34 के स्टाइक रेट के साथ बनाने में सफल रहे हैं.
इसके अलावा मोहम्मद रिजवान भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं. भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पुरानी गलतियां से बचकर मैदान पर उतरना होगा. वहीं ,शादाब खान से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचना होगा कोलंबो के प्रेमदासा में स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में शादाब खान पाकिस्तान के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.
कोलंबो के प्रेमदासा मैदान में मिलेगी स्पिनरों को मदद (R.Premadasa Stadium, Colombo Pitch)
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन शुरूआती ओवरों के दौरान भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से जरूरत बचकर रहना होगा.
पाकिस्तान-भारत मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे
यदि भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 मैच में बारिश हुआ तो अगले दिन रिजर्व डे के दिन मैच फिर से खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश की खतरा बना हुआ है. भारत को सुपर 4 में 3 मैच खेलने हैं. 10 सितंबर को पाकिस्तान, 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं