विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: इन सितारों से सजेगा मंच, जानिए ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म ?

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से यानी आज से होने वाला है. एशिया कप में 6 देश भाग ले रहे हैं.

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: इन सितारों से सजेगा मंच, जानिए ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म ?
Asia Cup 2023 Opening Ceremony

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से यानी आज से होने वाला है. एशिया कप में 6 देश भाग ले रहे हैं. वहीं एशिया कप के आगाज से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा. एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले मुल्तान के ग्राउंड पर भव्य ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा. इस ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी गायिका आइमा बेग और नेपाल की त्रिशला गुरुंग अपना  धमाल मचाती नजर आएगगी. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी सोशल मीडिया मंच (X) पर इस बात का खुलासा किया है. 

ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म
पाकिस्तानी गायिका आइमा बेग और नेपाली गायिका त्रिशला गुरुंग (Pakistan's Aima Baig, Nepal's Trishala Gurung) सहित कुछ अन्य सितारे भी एशिया कप 2023 के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आ सकते हैं.  आइमा बेग के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो पाकिस्तान की मशहूर गायिका हैं, वहीं तिशाला की बात है, उन्होंने नेपाल में भी कुछ हिट नंबर दिए हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 239,000 से अधिक प्रशंसक मौजूद हैं. 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को
पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को मैच होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्सुकता है. यही कारण है कि पलक झपकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बिक चुके हैं. 

एशिया कप में खेले जाएंगे 13 मैच
एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.  पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी. जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप में रहनी वाली  4 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर 4 में टॉप पर  रहने वाली 4 टीमें फिर एक दूसरे से मैच खेलेगी. सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा.जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में मुकाबला करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com