विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

टॉप पांच ऑलराउंडर में अश्विन अव्‍वल, रवींद्र जडेजा पांचवें स्‍थान पर

टॉप पांच ऑलराउंडर में अश्विन अव्‍वल, रवींद्र जडेजा पांचवें स्‍थान पर
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की जीत का बड़ा फायदा सीरीज में अहम रोल अदा करने वाले टीम इंडिया के दो स्‍टार खिलाडि़यों को हुआ है।आईसीसी की टेस्‍ट आलराउंडर्स की सूची में 29 साल के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर हैं,  जबकि 27 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

बल्‍लेबाजी रेटिंग में रहाणे 12वें नंबर पर
अश्विन ने सीरीज में 101 रन बनाए और 31 विकेट अपने नाम किए जबकि जडेजा ने 4 मैचों में 109 रन बनाए और 23 विकेट अपने नाम किए। कमाल की बात ये है कि कि टॉप दस बल्लेबाजों में कोई भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया है। दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे 12 वें नंबर पर हैं. जबकि कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में स्‍टेन नंबर वन
गेंदबाज़ों की सूची में भी अश्विन और जडेजा ने टॉप के दस खिलाड़ियों में जगह बनाई है। गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन (4 मैच, 31 विकेट) को डेल स्टेन (1 मैच, 0 विकेट और 81 टेस्ट में 402) के बाद जगह मिली है, जबकि जडेजा आठवें नंबर पर मौजूद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, ICC Ranking, R.ashwin, Ravindra Jadeja