गुजरात टाइंट्स की जीत (Gujarat Titans) में कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) का भी बराबर भूमिका रही, नेहरा ने टीम के सभी खिलाड़ियों से परफॉर्मेंस निकालने के लिए उनके पीछे कड़ी मेहनत की, जिसकी जिक्र खुद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने किया था. पहली बार कोई भारतीय कोच के खाते में आईपीएल की जीत आई है, जिससे पूरा भारतीय क्रिकेट जगत खुशियां मना रहा है. गुजरात की ऐतिहासिक जीत पर नेहरा जी की बीवी (Rushma Nehra) भी रिएक्ट करते हुए नजर आईं हैं. दरअसल नेहरा की वाइफ रूशमा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दीपक चाहर रचाएंगे शादी, मंगेतर जया के साथ इस दिन लेंगे 7 फेरे, स्टेडियम में किया था प्रपोज
दरअसल तस्वीर में नेहरा का पूरा परिवार साथ में हैं और सबसे खास बात ये है कि आईपीएल की ट्रॉफी भी साथ नजर आ रही है. तस्वीर में नेहरा का पूरा परिवार ट्रॉफी के साथ सोया हुआ है. इस मजेदार तस्वीर को शेयर कर बीवी ने कैप्शन में लिखा, 'सपना पूरा हुआ, नेहरा जी पर सुपरगर्व है और साथ ही पूरी गुजरात टीम पर.'
दिनेश कार्तिक के साथ हार्दिक पंड्या ने निभाई दोस्ती, किया कुछ ऐसा, खुद क्रिकेटर ने की तारीफ
नेहरा की वाइफ द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. यही नहीं भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कमेंट किया और लिखा, 'छा गए नेहरा जी..'
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय कोच के हिस्से में आईपीएल ट्रॉफी आई है. यानि 14 साल के बाद बतौर कोच नेहरा जी ने इतिहास रच दिया है.
IPL 2022: गावस्कर ने साथी कमेंटेटरों के साथ "गावस्बार" में की पार्टी, लेकिन....देखें तस्वीर
फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही आईपीएल सीजन में खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. फाइनल में हार्दिक ने धमाल मचाया औऱ प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं