विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

Ind vs Aus : बाकी के दो मैच नहीं खेल पाएंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चिकित्सक रिचर्ड सॉ ने कहा कि उंगली में लगी चोट के कारण एश्टन बाकी बचे दो मैचों में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे.

Ind vs Aus : बाकी के दो मैच नहीं खेल पाएंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर
ऐश्टन एगर ( फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चिकित्सक रिचर्ड सॉ ने कहा कि उंगली में लगी चोट के कारण एश्टन बाकी बचे दो मैचों में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे.

VIDEO : पांड्या से लड़ाई करना पड़ा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को भारी, ऐसे दिया जवाब

उल्लेखनीय है कि भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है. इंदौर में रविवार को खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. 

वीडियो : विधायक ने दिखाई इंसानियत

चिकित्सक सॉ ने कहा, 'एश्टन के दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी है. रविवार को हुए मैच के बाद उनकी उंगली का एक्स-रे किया गया था और इसमें उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. वह आस्ट्रेलिया जाएंगे और विशेषज्ञ के साथ चर्चा करेंगे. ऐसे में उनकी उंगली की सर्जरी होने की भी संभावनाएं हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com