विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

एशेज टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 424 रन

एशेज टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 424 रन
शेन वॉटसन (फाइल फोटो)
लंदन: स्टीवन स्मिथ के नाबाद 168 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार लंच तक तीन विकेट पर 424 रन बना लिए। स्मिथ 168 और एडम वोजेस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रिस रोजर्स 173 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड ने पहले सत्र में आस्ट्रेलिया की रनगति पर अंकुश लगाए रखा। रोजर्स और स्मिथ ने 284 रन की साझेदारी की जो लॉर्ड्स पर किसी भी विकेट के लिए आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है।

रोजर्स की शुरुआत शुक्रवार को अच्छी नहीं रही। जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद उन्हें हेलमेट पर लगी और मैदान पर उपचार कराना पड़ा। ब्राड ने उन्हें पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 362 रन पर गिरा। रोजर्स ने अपनी पारी में 300 गेंदों का सामना करके 28 चौके लगाए।

उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर लार्डस पर 260 रन की साझेदारी का मार्क टेलर और माइकल स्लेटर का 1993 में बनाया रिकार्ड तोड़ा। वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज बल्लेबाज स्मिथ ने 17वें चौके के साथ 150 रन पूरे किए। उन्होंने 30 टेस्ट में 10वां शतक बनाया और पिछले आठ मैचों में यह उनका छठा शतक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज टेस्ट शृंखला, दूसरे दिन, आस्ट्रेलिया, स्टीवन स्मिथ, इंग्लैंड, Ashes Test Series, Next Day, Australia, Steven Smith, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com