
मिचेल स्टार्क ने लगातार गेंदों में बेहरेनडोर्फ, मूडी और मैकिन को आउट किया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टार्क ने ली हैट्रिक
बेहरेनडार्फ, मूडी और मैकिन को आउट किया
मैच में न्यू साउथ वेल्स की ओर से 4 विकेट लिए
यह भी पढ़ें: एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'स्लेजिंग' के लिए इंग्लैंड तैयार
न्यू साउथ वेल्स के लिये खेलते हुए स्टार्क ने लगातार गेंदों में जैसन बेहरेनडोर्फ, डेविड मूडी और सिमोन मैकिन के विकेट चटकाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया. मैच में उन्होंने 20 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिए. टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुये सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लिए.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन
उम्मीद की जा रही है कि एशेज में स्टार्क और हेजलवुड टीम के लिये गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. स्टार्क चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. मिचेल जॉनसन के संन्यास लेने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का आधार स्तंभ माना जाता है. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं