विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

एशेज : 566 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

एशेज : 566 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने कसा शिकंजा
जोए रूट (नाबाद 178) की मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर जारी एशेज-2013 के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 333 रन बनाकर 566 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: जोए रूट (नाबाद 178) की मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर जारी एशेज-2013 के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 333 रन बनाकर 566 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। इस लक्ष्य को पार पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इतिहास कायम करने वाली बल्लेबाजी करनी होगी।

दूसरे दिन की समाप्ति तक 18 रनों पर नाबाद लौटने वाले रूट ने तीसरे दिन अपनी पारी में 160 रन और जोड़े। अपने करियर का दूसरा और अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने वाली रूट की 334 गेंदों की नाबाद पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं। जॉनी बेयरस्टो 11 रनों पर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड ने 282 रनों के कुल योग पर इयान बेल (74) के रूप में पांचवां विकेट गंवाया। बेल ने 103 गेंदों पर 11 चौके लगाए। बेल और रूट के बीच पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई।

रूट ने तीसरे दिन का खेल नाइट वॉचमैन टिम ब्रेस्नन के साथ शुरू की। ब्रेस्नन दूसरे दिन की समाप्ति तक खाता खोले बगैर नाबाद लौटे थे। ब्रेस्नन ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली और खुद को प्रोमोट करने के कप्तान के फैसले को सही साबित किया। ब्रेस्नन का विकटे 129 रनों के कुल योग पर गिरा। उनकी 137 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं। इसके बाद इंग्लैंड ने अंतिम सत्र में ही बेल के रूप में एक और विकेट गंवाया।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 31 रन बनाए थे। उस दिन इंग्लैंड ने 30 रनों के कुल योग पर कप्तान एलिस्टर कुक  (8), जोनाथन ट्राट (0) और केविन पीटरसन (5) के विकेट गंवा दिेए थे। इसके बाद रूट और ब्रेस्नन ने चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 361 रन बनाने के बाद ग्रीम स्वान (44/5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 128 रनों पर समेट दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज, Ashes, इंग्लैंड, England, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com