विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

एशेज शृंखला : 'नंबर 11' का बादशाह बना कंगारू एश्टन एगर

एशेज शृंखला : 'नंबर 11' का बादशाह बना कंगारू एश्टन एगर
नाटिंघम: अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर भले ही सिर्फ दो रन से शतक से चूक गए, लेकिन अपनी शानदार पारी से उन्होंने कई इतिहास रच डाले। अब 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के इस किशोर क्रिकेटर के नाम पर दर्ज हो गया है। यही नहीं, वह दुनिया के ऐसे भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जमाया।

19-वर्षीय एश्टन एगर ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज शृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 98 रन बनाए, जो 11वें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के टीनो बेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही बर्मिंघम में 95 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इससे पहले का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा (61) के नाम था। संयोग से मैकग्रा ने ही एश्टन एगर को टेस्ट कैप पहनाई थी। यही नहीं, उन्होंने अपने पदार्पण मैच में नंबर 11 के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने का हमवतन वारविक आर्मस्ट्रांग का 111 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। आर्मस्ट्रांग ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1902 में मेलबर्न में अपने पदार्पण मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाए थे।

एश्टन एगर अब ऐसे चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर बल्लेबाजी के किसी क्रम में सर्वाधिक स्कोर दर्ज है। मैथ्यू हेडन (380) के नाम पर नंबर दो, डग वॉल्टर्स (250) के नाम पर नंबर छह और डॉन ब्रैडमैन (270) के नाम पर सातवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड दर्ज है।

इसके अलावा एश्टन एगर और ह्यूज ने 10वें विकेट के लिए 163 रन की भी साझेदारी की, जो एक नया टेस्ट रिकॉर्ड है। उन्होंने न्यूजीलैंड के बी हेस्टिंग्स और आर कोलिंग्स के 1972-73 में पाकिस्तान के खिलाफ, तथा पाकिस्तान के अजहर महमूद और मुश्ताक अहमद के 1997-78 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में बनाए गए 151 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ऐसा भी कुल तीसरा मौका है, जब किसी आखिरी जोड़ी ने (10वें विकेट के लिए) टीम के कुल स्कोर को दोगुना या अधिक कर दिया हो। उल्लेखनीय है कि एश्टन एगर के बल्लेबाजी के लिए उतरते वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर नौ विकेट पर 117 रन था, और अंत में कंगारू टीम ने कुल 280 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एश्टन एगर, एशेज शृंखला, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, Ashton Agar, Ashes Series, England Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com