
तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (42/5) की कहर बरपाती गेंदों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर खेले गए एशेज-2013/14 के पहले टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 381 रनों के भारी अंतर से हरा दिया।
मैच का फैसला चार दिनों में हो गया। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की इस शृंखला में 1-0 से आगे कर दिया है। इंग्लैंड ने इस साल गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 3-0 से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (124)और कप्तान माइकल क्लार्क (113) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 561 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए थे और चौथे दिन उसके सभी बल्लेबाज 179 रनों पर पैवेलियन लौट गए।
कप्तान एलिस्टर कुक ने 65 रनों की पारी खेली, जबकि केविन पीटरसन 26, इयान बेल 32 और जोए रूट ने नाबाद 26 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। जॉनसन ने इस मैच में कुल 11 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरी पारी में रायन हैरिस और नेथन लियोन ने भी दो-दो विकेट लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं