विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

एशेज 2015 : नॉटिंघम टेस्ट जीतने पर इंग्लैंड की नज़र

एशेज 2015 : नॉटिंघम टेस्ट जीतने पर इंग्लैंड की नज़र
एलिस्टेयर कुक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट तीन दिन में ही ख़त्म हो गया और इंग्लैंड की इस बड़ी जीत के हीरो रहे दो तेज़ गेंदबाज़। एक जेम्स एंडरसन और दूसरे गेंदबाज़ रहे स्टीवन फ़िन।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 6 विकेट लेकर एंडरसन ने झटका दिया, जिससे वो आख़िरी तक ऊबर नहीं पाई तो दूसरी पारी में फ़िन ने 6 विकेट लिए और इंग्लिश टीम की 8 विकेट से जीत तय कर दी।

1981 के बाद ये पहला मौक़ा था जह दो इंग्लिश गेंदबाज़ों ने एशेज के एक टेस्ट में 6-6 विकेट लिए। इससे पहले ये कारनामा हैडिंग्ले टेस्ट में इयन बॉथम और बॉब विलिस की जोड़ी ने किया था, जहां इंग्लिश टीम ने फॉलोवन होने के बाद टेस्ट जीता था।

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया से 405 रन से मिली हार से इंग्लिश खिलाड़ियों ने सबक लिया और अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाया। सीरीज़ में 2-1 की बढ़त लेने के बाद अब कप्तान एलिस्टेयर कुक और कोच ट्रेवर बेलिस की नज़र चौथा टेस्ट जीतने पर है।

टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, 'टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन लगातार दो टेस्ट में अच्छा खेलकर जीतना उनके लिए चुनौती होगी। तीन-चार अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा टीम युवा है। इनके लिए अगले कुछ साल चुनौती भरे होंगे।'

कुक की सेना के सामने लगातार दो टेस्ट जीतने की मुश्किल चुनौती है। साथ ही टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ एंडरसन की ग़ैर-मौजूदगी में ये आसान नहीं होगा।

पिछले एक साल में इंग्लिश टीम ने आख़िरी बार अगस्त 2014 में भारत के ख़िलाफ़ लगातार दो टेस्ट जीते हैं। इस साल वेस्ट इंडीज़ के साथ मैच ड्रॉ के बाद, 7 टेस्ट में टीम लगातार दो जीत हासिल करने में सफल नहीं रही है।

ज़ाहिर है 6 अगस्त से शुरू हो रहे नॉटिंघम टेस्ट में हार-जीत की लुक्का-छिप्पी ख़त्म कर कुक की नज़र एशेज सीरीज़ पर क़ब्ज़ा करने पर होगी।

वैसे नॉटिघम के ट्रेंट ब्रिज़ मैदान पर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड ने यहां ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 21 टेस्ट खेले हैं। इसमें से घरेलू टीम को सिर्फ़ 5 में जीत मिली है, जबकि 7 में हार और 9 मैट ड्रॉ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एजबेस्टन टेस्ट, इंग्लैंड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फ़िन, Ashes, Alastair Cook, Wins, England, James Anderson